August 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

टिहरी पुलिस ने बिजली के तार और लोहे की एंगल चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफास, चोरी के आरोप मे तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार, पकडे गए आरोपियों के कब्ज़े से बड़ी मात्रा ने चोरी किया गया माल हुआ बरामद !

 

Oplus_16777216

🔷 दिनांक 31/05/2025 को वादी श्री सुनील जोशी पुत्र जगदीश प्रसाद जोशी निवासी 33/11 के0वी0 नई टिहरी कार्यस्थल 33/11 के0वी0 सब स्टेशन जाखणीधार की जनपद टि0ग0 की लिखित तहरीर सूचना कि वादी के कार्यस्थल जाखणीधार सब के0वी0 पावर स्टेशन जाखणीधार से दिनांक 27/05/2025 को अज्ञात चोरों द्वारा बिजली एल्यूमिनियम के तार व लोहे के एंगल चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध मे प्राप्त हुई ।

 

🔶 वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली नई टिहरी पर मु0अ0स0 21/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात मे पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी पीपलडाली के सुपुर्द की गयी ।

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय टि0ग0 द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया एवं चोरों की तलाश हेतु /सुरागरसी /पतारसी तथा मुकदमें के सफल निस्तारण हेतु व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निकट पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नई टिहरी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया ।

 

🔷 पुलिस टीम द्वारा मुकदमें के सफल निस्तारण हेतु घटना स्थल का निरीक्षण कर, अज्ञात की गिरफ्तारी हेतु व क्षेत्र मे लगे लगभग 25 सीसीटीवी केमरों का अवलोकन किया गया तो घटना वाली रात्रि को क्षेत्र मे वाहन पिकअप न0 UK16TA-0660 संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता दिखायी दिया ।

 

🔶 वाहन के सम्बन्ध मे सुरागरसी पतारसी की गयी तथा मुखबिर खाश मामूर किये गये । मुखबिर की सूचना पर कोटेश्वर रोड जीरो पाइण्ट के पास दिनांक 01/06/2025 को मुकदमा उपरोक्त में अभियुक्तगण 1- अंकित पुत्र भजन सिंह निवासी- ग्राम गैर पट्टी मुगर शन्ति थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष 2. धीरजनाथ पुत्र सोमनाथ निवासी- ग्राम डुमेढ धाना विकासनगर जनपद देहरादुन उम्र-25 वर्ष 3. सर्वेस पुत्र घपलियालाल निवासी- ग्राम कफनोल थाना पुरोला पट्टी मुगर शन्ति जनपद उत्तरकाशी उम्र- 29 वर्ष को मय पिकअप तथा बुलेरो केम्पर वाहन स0 UK16TA-0660 2- वाहन स0 UK07CB-4180 पिकअप के साथ हिरासत पुलिस लिया गया ।

 

🔶 वाहन की तलाशी पर उपरोक्त दोनों वाहनों में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी हुआ बिजली के वायर बरामद हुए है व वाहन से तार काटने के उपकरण आरी व कटर बरामद हुए है । अभियुक्त गणों को जुर्म से अवगत कराते हुए नियमानुसार गिरफ्तार किया गया ।

🔷 पूछताछ पर, अभियुक्त अंकित द्वारा स्वंय को वाहन स0 UK07CB-4180 का स्वामी बताया, तथा अवगत कराया कि मै बिजली ठेकेदार रोहित भाटी निवासी ऋषिकेश के साथ बिजली (पोल व लाईन ) का काम करता था, इसी दौरान मेरा सम्पर्क धीरज नाथ कबाड़ी निवासी कटा पत्थर विकासनगर से हुआ था जिसने बिजली के तार अच्छी कीमत पर बेचने के लिए बताया था लालच मे आकर मैने अपने साथी सर्वेश व धीरज व दो मेरे गांव के रिस्ते मे चाचा तथा एक लाखामण्डल के लडके के साथ मिलकर बिजली के तार चोरी करने का प्लान बनाया ।

 

🔶 इसके लिए धीरज ने हमारी गाडियों में तेल डलवाने के लिए 7000/-रु दिये थे, वाहन मे तेल डलवाकर हम सभी उसी दिन विकासनगर से जाखणीधार आये जहां पर हमने रात्रि मे पावर हाउस से बिजली एल्यूमिनियम के तार व लोहे के एंगल चोरी किये हैं, तथा आगे चलकर और माल की तलाश करते हुए रजाखेत मे एक सोलर प्लांट से LT केबिल थ्री फेस वायर करीब डेढ कुन्तल टुकडों मे काटकर चोरी किया है । अभियुक्त सर्वेश ने स्वंय को वाहन स0 UK16-TA-0660 बुलेरो केम्पर का स्वामी बताया, अभियुक्त धीरज द्वारा कटा पत्थर विकासनगर मे स्वंय की कबाडी की दुकान बताया, गिरफ्तार शुदा तीनों अभियुक्तगणों द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर जाखणीधार पावर हाऊस तथा रजाखेत सोलर प्लांट के पास से बिजली के तार चोरी करना बताया गया है ।

 

🔷 फरार अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई है । गिरफ्तार अभियुक्तगणों को समय से मा0न्या0 में पेश किया जायेगा ।

 

अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी पर स्थानीय जनता द्वारा सराहना की जारी है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त –*

1- अंकित पुत्र भजन सिंह निवासी- ग्राम गैर पट्टी मुगर शन्ति थाना पुरोला जनपद उत्तरकाशी उम्र 22 वर्ष ।

2-धीरजनाथ पुत्र सोमनाथ निवासी- ग्राम डुमेढ धाना विकासनगर जनपद देहरादुन उम्र-25 वर्ष ।

3. सर्वेस पुत्र घपलियाललाल निवासी- ग्राम कफनोल थाना पुरोला पट्टी मुगर शन्ति जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष।

*बरामद माल –*

1- पिकअप वाहन संक्या UK07CB-4180 मे एक बडा बन्डल बिजली कन्डक्टर एल्यूमिनियम वायर वजन करीब 80 kg तथा एक बन्डल बिजली कन्डक्टर एल्यूमिनियम वायर (पुराना) वजन करीब 50 kg तथा एक Lt केबिल AB फैस थ्री वायर वजन करीब 90 Kg

2-वाहन संख्या UK16-TA-0660 बुलेरो केम्पर मे LT केबिल थ्री फेस वायर करीब डेढ कुन्तल व डोग वायर कन्डक्टर एल्यूमिनियम वजन करीब 35 Kg

3-एक तार कटर रंग नीला ।

4- एक लोहा काटने की आरी ।

 

*बरामदगी /गिरफ्तारी हेतु गठित पुलिस टीम*

1-प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार जाटव

2- वरि0उ0नि0 धनराज सिह बिष्ट

3- उ0नि0 दिनेश बल्लभ

4-उ0नि0 प्रवीण कुमार

5-उ0नि0 कमल कुमार

6- ASI सुन्दर लाल SOG

7-हे0कानि0 60 अजीत कुमार

8-हे0कानि0 133 सुनील कुमार

9-कानि0 92 मुकेश सैनी

 

You may have missed

Share