June 19, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन ने आवश्यक चिकित्सा सामग्री का किया वितरण,

 स्वामी विवेकानंद फाउंडेशन देहरादून, उत्तराखंड ने द्वितीय क्लब यमुना कॉलोनी में सी•एम•ओ कार्यालय देहरादून हेतु आवश्यक चिकित्सा सामग्री वितरण कार्यक्रम जिसमे बीपी मशीन, वेट मशीन, ओ टी टेबल, सर्जिकल ट्राली, आदि वितरण का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार जोशी जी (अपर सचिव स्वास्थ्य उत्तराखंड शासन ) विशिष्ट अतिथि श्री मनोज कुमार शर्मा जी (सीएमओ देहरादून) अति विसिष्ट अतिथि श्री सचिन गुप्ता जी मौजूद रहे। इस मौके पर अपर सचिव श्री जोशी जी ने कहा की यह संस्था की एक सराहनीय पहल है जोकि स्वास्थ्य सेवाओं को अत्यधिक सुदृढ़ बनाएगी इसी प्रकार और संस्थाओ को भी आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए जिससे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और भी आसानी से पहुंचाया जा सके। सीएमओ श्री मनोज कुमार शर्मा जी द्वारा संस्था व ओएनजीसी द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए चिकित्सा सुविधाओं के लिए इस पहल को मिल का पत्थर बताया और संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यो के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का सुभारम्भ करते हुए जीजीआईसी राजपुर रोड की बालिकाओ ने सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतिथियों का स्वागत किया तथा अति विशिष्ट अतिथि/संस्था सरंक्षक श्री सचिन गुप्ता जी ने ओएनजीसी का धन्यवाद करते हुए ओ एन जी सी के पदाधिकारियों को को आस्वस्त किया कि संस्था परियोजना के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है और निरंतर समाज के कार्यो के लिए अग्रिम पंक्ति में आकर कार्य करती रहेगी। इस मौके पर ओ एन जी सी के पदाधिकारी डॉ विकास लोहीवाल जी ,अवनीश यादव जी , अभय शिवहरे जी ,सागर चौधरी जी, अश्विनी यादव जी प्रमोद थापा जी,दीपक जोशी जी जी जी आई सी राजपुर रोड की बालिकाएं व शिक्षिकाएं मौजूद रही।

 

 

                    

You may have missed

Share