September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

डाॅलफिन कालेज का छात्र गांजा तस्करी मे गिरफ़्तार,एग्रीकल्चर कोर्स के अंतिम वर्ष का है छात्र,लंबे समय से अपने कालेज के छात्रो को ही बना रहा था नशेडी।

हिमांशु गौड (राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई

*गांजा तस्करी करते हुए डाॅलफिन काॅलेज का छात्र गिरफ्तार*

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन @25 नशामुक्त देवभूमी,अभियान को लेकर पुलिस ऐडी चोटी का जोर लगा रही है जिसके चलते पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* के द्वारा जनपद मे नशे की बढती प्रवृत्ति पर रोकथाम हेतु चलाये जा रहे *जन जागरूकता व तस्करों की गिरफ्तारी के अभियान* के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिये गए आदेशों के अनुपालन में *पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन तथा *क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के निकट पर्यवेक्षण में *प्रभारी निरीक्षक प्रेमनगर * द्वारा थाना प्रेमनगर में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 20/01/23 की सांय में 01 व्यक्ति को शक्ति विहार सुद्धौवाला के पास से दौराने चैकिंग पकडा,जिसकी तलाशी में उसके कब्जे से गांजा बरामद हुआ।पकडे व्यक्ति द्वारा बताया कि वह इंफाल मणिपुर का निवासी है और डाॅलफिन काॅलेज में एग्रीकल्चर कोर्स का अंतिम वर्ष का छात्र है।बरामदा गांजा को वह इंफाल से ही देहरादून लाया था,जिसमें से काफी मात्रा को वह नशे के आदी लोगों को बेच चुका है।अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया।अभि0 को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

*अभियुक्त का विवरण*
आकाश पुत्र कुंजरास निवासी होबम मणक थाना सिंगजमई इंफाल मणिपुर हाल शक्ति विहार सुद्धौवाला थाना प्रेमनगर देहरादून।उम्र 22 वर्ष

*बरामद माल का विवरण*
540 ग्राम गांजा

*पुलिस टीम*
व0उ0नि0 प्रवीण पुंडीर
उ0नि0 संदीप पंवार
उ0नि0 जगमोहन सिंह
का0 नितिन

You may have missed

Share