January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

स्टेट प्रेस क्लब उतराखण्ड का चुनाव संपन्न, सर्वसम्मति से विश्व जीत नेगी अध्यक्ष बसंत निगम महामंत्री और कोषाध्यक्ष बने ज्ञान प्रकाश पांडे।

मै अकेला ही चला था मंजिले जानिब मगर। लोग साथ आते गये कारँवा बनता गया।।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून मे स्टेट प्रेस क्लब की चौथी कार्यकारणी का चुनाव संपन्न हुआ चुनाव प्रक्रिया से पहले पूरे राज्य के 13 जिलो से आये पत्रकारो ने तलवार की धार पर चलने वाले पत्रकारो को रोजमर्रा होने वाली परेशानीयो से स्टेट प्रेस क्लब के अध्यक्ष को अवगत कराया साथ ही पत्रकारिता क्षेत्र मे हरदम अपनी जान को खतरो मे डालने वाले पत्रकारो के 50 लाख रूपये के दुर्घटना बीमे का सुझाव दिया साथ ही पत्रकार पेंशन को सरलीकरण कराने की भी बात टिहरी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोहन सिह बिष्ट ने दिया तत्पश्चात चुनाव अधिकारी दिनेश शास्त्री वरिष्ठ पत्रकार के निर्दशन पर चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे हर बार के अध्यक्ष विश्व जीत नेगी को स्टेट प्रेस क्लब का अध्यक्ष निर्वरोध चुना गया जिसके बाद बसंत निगम के नाम की घोषणा महामंत्री के पद पर की गई तो ज्ञान प्रकाश पांडे को कोषाध्यक्ष के पद आसीन किया गया।

 

You may have missed

Share