प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा उपरोक्त घटना के कुशल अनावरण हेतु अधीनस्थों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए। *डॉ जगदीश चंद्र एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल व श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी* के पर्यवेक्षण में नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी* के नेतृत्व में घटित टीमों द्वारा घटना के आस पास व घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर पाया गया कि एक संदिग्ध व्यक्ति घटनास्थल से बाहर निकलता हुआ दिखाया दिया। जिसकी शिनाख्त अजय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरूण कुमार यादव निवासी गोल चौक वाल्मिकि नगर थाना वाल्मिकि नगर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 24 वर्ष हाल पत्ता अजय योगा एंड फिटनेस सेन्टर, झटड स्कूल के पास मुखानी थाना मुखानी के रूप में हुई जिसकी तलाश व सुरागरसी पतारसी / गिरफ्तारी हेतु टीमें अभियुक्त के मूल पते व लोकेशन के आधार पर नेपाल रवाना की गयी। टीमों द्वारा अथक प्रयासों से अभियुक्त को दिनांक 19.08.2025 को नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त से पूछताछ करने पर बताया कि हल्द्वानी में चन्दन डायग्नोसिस के टाप फ्लोर में उसके बड़े भाई का अभय फिटनेस योगा सेन्टर नाम से एकेडमी है जिसे अभियुक्त का बड़ा भाई अजय व अभय चलाते थे योगा सेन्टर में मेनेजमेन्ट के सारे काम अभय देखता था। उक्त सेन्टर में ज्योति मेर भी काम करती थी। इसी दौरान ज्योति और अजय के बीच अवैध सम्बन्धों के चलते अजय ने अपने भाई अभय को खर्चा देना बंद कर दिया और उसको अपने घर से निकाल दिया। आक्रोश में आकर अजय ने ज्योति के कमरे में रखे उसके दुपट्टे से पीछे से जाकर गला दबाकर हत्या कर दी तथा हत्या करने के पश्चात अभय टैक्सी से बनबसा तथा वहां से नेपाल चला गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त* अभियुक्त अजय कुमार उर्फ राजा पुत्र अरूण कुमार यादव निवासी गोल चौक वाल्मिकि नगर थाना वाल्मिकि नगर जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार उम्र 24 वर्ष
*बरामदगी*
अभियुक्त के कब्जे से बरामद हत्या कारित करने हेतु प्रयोग किया गया दुपट्टा ।
*नोट:–* उत्साहवर्धन हेतु पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये के ईनाम से पुरुस्कृत किया गया।
*पुलिस टीम*
‘1-‘ उ०नि० दिनेश चन्द्र जोशी (थानाध्यक्ष / विवेचक)
‘2-‘ उ०नि० विरेन्द्र चन्द (थाना मुखानी)
‘3-‘ उ०नि० बिरेन्द्र सिंह बिष्ट (थाना मुखानी)
4- उ०नि० नरेन्द्र कुमार (थाना मुखानी)
5- उ०नि० हरजीत सिंह (थाना मुखानी)
6- कानि० 900 ना०पु० सुनील आगरी (मुखानी)
‘7-‘ कानि० 730 ना०पु० रोहित कुमार (मुखानी)
‘8-‘ कानि० 874 ना०पु० सुरेश देवडी (मुखानी)
‘9’ कानि० 671 ना०पु० रविन्द्र खाती (मुखानी)
10- कानि० 781 ना०पु० बलवन्त सिंह (मुखानी)
’11-‘ कानि० 857 ना०पु० धीरज सुगड़ा (मुखानी)
’12-‘कानि० 125 ना०पु० शंकर सिंह (मुखानी)
’13-‘ कानि० राजेश (एसओजी)
14- कानि० अरविन्द (एसओजी)
15- कानि0 532 ना०पु० अनूप तिवारी (मुखानी)
16- कानि० 865 ना०पु० प्रवीण सिंह (मुखानी)
17- म०कानि० 870 ना०पु० गंगा मठपाल (मुखानी)
More Stories
पौड़ी पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर कसी नकेल ,शराब की तस्करी में लगातार सक्रिय रहने वाले अभियुक्त को जनपद की सीमा से किया तड़ीपार !
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !