August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

ड्यूटी प्वाइंटों में तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई और पटाखे देकर एसएसपी नैनीताल ने मनाई दीपावली* *अच्छी ड्यूटी के लिए की हौसला अफजाई।

सुनील कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

दीपावली त्योहार के दृष्टिगत जनता की सुरक्षा एवम् जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* द्वारा जनपद में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है। आज एसएसपी नैनीताल स्वयं मिठाई और पटाखे लेकर ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कर्मियों को दीपावली की बधाई देने पहुंचे। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की तथा अच्छी ड्यूटी करने के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।

 

*शहर में मुख्य बाजार और चौराहों पर पुलिसकर्मी सतर्क दिखे और हर आने-जाने वालों पर नजर रखी गई।*

 

*एसएसपी नैनीताल ने दीपावली पर्व पर घर-परिवार से दूर रहकर ड्यूटी कर रहे* पुलिस कर्मियों के बीच एकाएक पहुंचकर उन्हें मिठाई और पटाखे वितरित किए।

 

*अपने जनपद पुलिस मुखिया को अपनी ड्यूटी पॉइंट पर अचानक देखकर जवानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।* सभी पुलिसकर्मियों से बातचीत कर त्यौहार के माहौल को लेकर जानकारी भी ली गई। एसएसपी ने जवानों का मनोबल बढ़ाया।

 

उन्होंने भीमताल तिराहा, कोल्टेक्स, हाइडल गेट, नरीमन तिराहा, खेड़ा, बनभूलपुरा, मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर, मुखानी चौराहा, हल्द्वानी बाजार, मंगलपड़ाव, सिंधी चौराहा, बाजार सेंटर हॉस्पिटल, ऊंचापुल, कठघरिया, लामाचौड़, आम्रपाली इत्यादि ड्यूटी प्वाइंट पर लगे सभी महिला एवम अन्य पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित भी किया गया।

सभी *कर्मियों ने भी मुस्कुराते हुए एसएसपी नैनीताल को बधाई दी।*

 

इस दौरान प्रकाश चंद्र, एसपी सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी समेत संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी उपस्थित रहे। इसके साथ की नैनीताल, रामनगर, लालकुआं तथा भावली सर्किल के थाना क्षेत्रों में भी मिष्ठान वितरित किए गए।

 

 

 

You may have missed

Share