राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।
उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया सख्त कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया।
टीमों को आवश्यक दिशा निर्देशित दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 15/06/25 को दौराने चैंकिंग आरोपी-विक्रांत पुत्र त्रिलोक निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी C/0पंकज गुप्ता राम विहार कॉलोनी दयाल एनक्लेव जमालपुर थाना कनखल हरिद्वार को लाल पुल से 50 मीटर आगे जटवाड़ापुल की तरह नहर पटरी पास से पकड़ा गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम व पता आरोपी*
1-विक्रांत पुत्र त्रिलोक निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी C/0 पंकज गुप्ता राम विहार कॉलोनी दयाल एनक्लेव जमालपुर थाना कनखल
*बरामदगी*
1- 6.874 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होना।
*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 नवीन नेगी
2-अ0उ0नि0अनिल सैनी
3-कां0 अर्जुन
More Stories
धामी सरकार का ’’नशा मुक्त उत्तराखंड संकल्प’’ होगा साकार, स्वास्थ्य विभाग ने तेज़ की कार्रवाई बिना पंजीकरण के चल रहे केंद्रों को चिन्हित कर किया जाएगा बंद, आर्थिक दंड सहित कानूनी कार्रवाई की जाएगी- डॉ आर राजेश कुमार
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार