July 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी हरिद्वार का नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चल रही लगातार कार्यवाही,ज्वालापुर पुलिस ने एक नशे के कारोबारी को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से करीब सात किलोग्राम अवैध गांजा किया बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

जनपद हरिद्वार में (अवैध देशी/अंग्रेजी शराब/स्मैक/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में जनपद के समस्त कोतवाली प्रभारी/थाना अध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

 

उक्त आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत टीमों का गठन किया गया सख्त कार्यवाई हेतु निर्देशित किया गया।

 

टीमों को आवश्यक दिशा निर्देशित दिए गए उक्त के क्रम में दिनांक 15/06/25 को दौराने चैंकिंग आरोपी-विक्रांत पुत्र त्रिलोक निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल निवासी C/0पंकज गुप्ता राम विहार कॉलोनी दयाल एनक्लेव जमालपुर थाना कनखल हरिद्वार को लाल पुल से 50 मीटर आगे जटवाड़ापुल की तरह नहर पटरी पास से पकड़ा गया।

 

आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर NDPS अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

*नाम व पता आरोपी*

1-विक्रांत पुत्र त्रिलोक निवासी गांधीनगर कुकड़ा थाना नई मंडी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी C/0 पंकज गुप्ता राम विहार कॉलोनी दयाल एनक्लेव जमालपुर थाना कनखल

 

*बरामदगी*

1- 6.874 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद होना।

 

*पुलिस टीम*

1- उ0नि0 नवीन नेगी

2-अ0उ0नि0अनिल सैनी

3-कां0 अर्जुन

You may have missed

Share