
बीते माह सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जाँच हेतु एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को सड़क दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी कर उनकी रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने के लिये निर्देशित किया था ताकि सडक दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा ड्रंक एण्ड ड्राइव व यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों पर दून पुलिस द्वारा लगातार सभी थाना क्षेत्रो में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए एल्कोमीटर के माध्यम से वाहन चालकों की चेकिंग सुनिश्चित कर शराब पीकर वाहन चलाने वालों व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस द्वारा जनपद के समस्त अंतरराज्यीय चैक पोस्टों पर भी जनपद की सीमा में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन चैकिंग सुनिश्चित करते हुए वाहन चालकों के एल्कोमीटर के माध्यम से आकस्मिक चैकिंग की जा रही है।
पर्यटक सीजन के दृष्टिगत सभी अंतरराज्यीय चैक पोस्टों बाहरी राज्यो से आने वाले पर्यटक वाहनों का दबाव काफी अधिक रहता है, पर सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में सभी वाहन चालकों/ पर्यटकों का सहयोग अपेक्षित है।
अतः सभी वाहन चालकों/ पर्यटकों से अपेक्षा है कि सुरक्षात्मक दृष्टि से पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई में अपना सहयोग प्रदान करें।
सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा लगातार चलाई जा रही मुहिम का सड़क दुर्घटनाओं में भी असर दिखा है, विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष की शुरुआती पांच माह में सड़क दुर्घटनाओं में 21% तक की कमी आई है तथा यातायात नियमो का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध भी पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई का दायरा बढ़ाते हुए प्रभावी कार्रवाई की जा रही है, जिससे विगत वर्षों की तुलना में इस वर्ष यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कई गुना अधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की गई है।
माह जून में हुई सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुये एसएसपी देहरादून द्वारा सभी दुर्घटनाओं की जाँच के निर्देश दिये गये है जिससे उक्त दुर्घटनाओं के कारणों की जानकारी प्राप्त करते हुये उनकी रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाये जा सके इसके अतिरिक्त एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिये गये है।
सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु पुलिस द्वारा विगत डेढ़ वर्षो में यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले 02 लाख से अधिक वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई है, फिर भी लोगो द्वारा लगातार यातायात नियमो की अनदेखी की जा रही है। यातायात नियमो के प्रति लोगों के उदासीन रवैये के कारण सड़क दुर्घटनाये घटित हो रही है जबकि पुलिस द्वारा लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी लोगों को सडक दुर्घटनाओं के कारणों तथा यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
*वर्ष 2024 व 2015 (माह मई तक) में हुई दुर्घटनाओं का तुलनात्मक विवरण :-*
*1- दुर्घटना/ प्रतिशतवार*
वर्ष: 2024 – 217
वर्ष: 2025 – 172 (21% कमी )
*2- मृतक*
वर्ष: 2024- 89
वर्ष: 2025 – 70 (21% कमी )
*3- घायल*
वर्ष: 2024- 173
वर्ष: 2025 – 126 ( 27 % कमी )
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही का विवरण :-*
*1- शराब पीकर वाहन चलाना*
वर्ष 2023-24 – 526
वर्ष 2024-25 – 2535 *( 381 % की वृद्धि)*
*2- खतरनाक तरीके से वाहन चलाना*
वर्ष 2023-24 – 425
वर्ष 2024-25 – 993 *(133 % की वृद्धि)*
*3- ओवर स्पीड*
वर्ष 2023-24 – 634
वर्ष 2024-25 – 1240 *(95 % की वृद्धि)*
*4- बिना हेलमेट*
वर्ष 2023-24 – 4416
वर्ष 2024-25 – 8932 (102 % की वृद्धि)
*5- रेड लाइट जंप*
वर्ष 2023-24 – 177
वर्ष 2024-25 – 875 *( 394 % की वृद्धि)*
*6- नाबालिक द्वारा वाहन चलाना*
वर्ष 2023-24 – 26
वर्ष 2024-25 – 266 *( 923 % की वृद्धि)*
*7- ट्रिपल राइडिंग*
वर्ष 2023-24 – 843
वर्ष 2024-25 – 2370 *( 181 % की वृद्धि )*
*8- मोबाइल फोन का प्रयोग*
वर्ष 2023-24 – 609
वर्ष 2024-25 – 1209 *( 98 % की वृद्धि)*
*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही का विवरणः-*
*★ वर्ष 2024*
चालानों की संख्या- 1,44,844
संयोजन शुल्क- 15,15,77,446/- रूपये
*★ वर्ष 2025 (माह मई तक)*
चालानों की संख्या- 74,356
संयोजन शुल्क- 8,87,10,224 /- रूपये
More Stories
हरिद्वार की रानीपुर पुलिस और NATF ने अवैध नशे के साथ मुस्ताक़ को बीवी और “उसको”‘ किया गिरफ्तार, दोनों महिलाओ और आरोपी के पास से आठ किलो अवैध गांजा किया बरामद,
सड़क किनारे, सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 21 व्यक्तियों को लाया गया थाने
मुख्यमंत्री ने पंचायती राज विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को दिए निर्देश, नव-निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत सदस्यों को आधुनिक तकनीकी, वित्तीय प्रबंधन और शासन प्रणाली पर दिया जाए प्रशिक्षण