विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
भारतीय सैन्य अकादमी में प्रशिक्षणाधीन कैडेटों का दिनांक: 08-05-25 से 10-05-25 तक जनपद देहरादून में पुलिस की विभिन्न शाखाओं में प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित है, उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक: 08-05-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन देहरादून स्थित सभागार में आई0एम0ए0 कैडेट्स को साइबर अपराधों, सोशल मीडिया हैण्डलिंग, पुलिस कंट्रोल रूम की उपयोगिता तथा आन्तरिक मुद्दों पर पुलिस तथा आर्मी के आपसी समन्वय सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई।
इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधियों द्वारा ठगी हेतु इस्तेमाल किये जा रहे नये-नये तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायांे के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए विचारों तथा सुझावों का आदान प्रदान किया गया।
गोष्ठी के दौरान आन्तरिक सुरक्षा के मामलों में आर्मी तथा पुलिस की भूमिका तथा उनके मध्य आपसी सामंजस्य के साथ काम करने के महत्वों के सम्बन्ध में उपिस्थत कैडेट्स के साथ चर्चा कर जानकारी दी गयी। साथ ही सोशल मीडिया हैण्डलिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कैसे वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा आर्मी पर्सन को विभिन्न प्रकार के स्कैम जैसे हनी ट्रैप, अंजाने लिंक भेजना, डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने आदि अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाव के उपायों/तरीकों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। साथ ही ऐसे किसी भी लिंक अथवा कॉल आने पर उसकी जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को देने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इस दौरान एसएसपी देहरादून द्वाराकिसी भी आकस्मिक स्थिती पर पुलिस सहायता हेतु पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 112 की महत्वता तथा कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियों से उपस्थित कैडेट्स को अवगत कराया गया।
More Stories
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद