देहरादून
आज दिनांक: 22-12-25 को पुलिस लाइन स्थित सभागार में *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा पुलिस मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देशों, आगामी क्रिसमस त्यौहार तथा नववर्ष के आगमन हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक ली गई। जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा उक्त समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया तथा सभी प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से बैठक में सम्मिलित हुए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर व्यापक स्तर पर सत्यापन/चैकिंग अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया साथ ही आगामी क्रिसमस त्यौहार तथा नर्व वर्ष के अवसर पर भारी सख्या में पर्यटकों के जनपद में आवागमन की सम्भावना के दृष्टिगत यातायात के सुचारू संचालन एंव आम जनमानस को असुविधा से बचाने के दृष्टिगत समय से यातायात के अतिरिक्त दबाव वाले प्वांइटों को चिन्हित करते हुए यातायात डायवर्जन प्लान तैयार करने एवं उसके कुशल निष्पादन हेतु प्रभावी रणनीति तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा PIT NDPS ACT के तहत प्रभावी कार्यवाही करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी से अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को चिन्हित करते हुए मां0 न्यायालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार उसके जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध सम्पूर्ण जनपद में व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए अवैध अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे समय से हटाने हेतु सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। लम्बे समय से वांछित/फरार चल रहे अभियुक्तों के विरूद्ध व्यापक रूप से अभियान चलाते हुए उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की निर्देश देते हुए ऐसे अभियुक्तों की सम्पत्ति कुर्की हेतु मां0 न्यायालय से आदेश प्राप्त करते हुए प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

More Stories
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए का कड़ा प्रहार, शहर की सुनियोजित विकास नीति पर कोई समझौता नहीं, अवैध निर्माण और भू-माफिया के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’, सख्त कार्रवाई जारी, शहर और आसपास के क्षेत्रों का विकास मास्टर प्लान और निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होगा- बंशीधर तिवारी
सरस्वती शिशु मंदिर ताड़ीखेत में मुख्यमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद, 2047 का भारत आज के बच्चों के संकल्प से बनेगा – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा में किया सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ