
सहारनपुर में जनता रोड स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में चल रहे समर कैंप के अंतर्गत एक दिव्य यज्ञ का आयोजन किया गया । 26 मई से प्रारंभ हुए समर कैंप में आज 2 जून का दिन विशेष रहा। इस दिन शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ आध्यात्मिक विकास हेतु यज्ञ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में आचार्य विश्व देव जी ने गुरुकुल के छात्रों के साथ मंत्रोचार व वैदिक परंपरा से यज्ञ संपूर्ण कराया। जिससे संपूर्ण वातावरण शुद्ध हो गया। उन्होंने बताया कि महर्षि दयानंद जी ने गुरुकुल परंपरा की शुरुआत की थी और यज्ञ संसार का सबसे श्रेष्ठ कार्य है। यज्ञ में मंत्रों का उच्चारण मन को एकाग्र करके हमको आध्यात्मिक उन्नति की ओर ले जाता है ।
यज्ञ का मुख्य उद्देश्य सभी को भारतीय संस्कृति, सभ्यता एवं आध्यात्मिक मूल्यों से परिचित करना है यह वैदिक यज्ञ और वैदिक मंत्र श्री राम जी के समय से होते आ रहे है। उन्होंने बताया कि “माता निर्माता भवति” माता हमारी प्रथम शिक्षक होती हैं और अध्यापक द्वितीय ,जिनका उद्देश्य होता है एक ऐसे विद्यार्थी का निर्माण करना जो भविष्य में एक अच्छा इंसान बने। महर्षि दयानंद जी के द्वारा रचित पुस्तक “सत्यार्थ प्रकाश” ज्ञान का प्रकाश देने वाली है। इनमें जुंबा, वैदिक गणित, मार्शल आर्ट्स, म्यूजिक, डांस, पेंटिंग, कैलीग्राफी, शूटिंग, स्विमिंग, रेडियो जॉकी, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पब्लिक स्पीकिंग, और ब्रेन एक्सरसाइज जैसी अनेक गतिविधियाँ सम्मिलित हैं। यज्ञ के उपरांत गुरुकुल शिष्यों ने योगासन की शिक्षा का बहुत ही सुंदर प्रदर्शन प्रस्तुत किया। विद्यालय प्रशासन का मानना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं। ये कार्यक्रम न केवल मनोरंजन प्रदान करते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और सामाजिक जुड़ाव की भावना का भी विकास करते हैं।
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गुप्ता ने बताया है कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि यह जीवन मूल्यों, संस्कारों और बहुआयामी विकास का माध्यम भी है।
इस अवसर पर गुरुकुल विद्यालय के प्रधानाचार्य सागर शास्त्री जी, व्यायाम शिक्षक दिशु आर्य जी गुरुकुल के छात्र वंश आर्य, देव आर्य, अभि आर्य, अंश आर्य. चेतन आर्य, अक्षित,वैभव सिंह, मोनी सिंह, कुशाग्र यादव, अनया छाबरा, आराध्य प्रताप, लक्ष्य मालियान, शिवाय कांबोज, दीपांशु गर्ग, छवि पाण्डेय और युग वर्मा मौजूद रहे | इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्रीमान विवेक मिनोचा एवं उपाध्यक्ष श्रीमान मनोज तनेजा ने विद्यालय के एडमिन मेनेजर सौरभ पाण्डेय शिक्षक निशिवेक, पंकज यादव, नितिन सोहल, दीक्षांत जैन, ताहर सिंह, प्रिया, नीलिमा पाण्डेय एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं अपने सभी छात्र-छात्राओं के साथ सम्मिलित रहे ।
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी