राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे ने जनपद के समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों की आगामी बकरीद के मध्यनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोष्ठी ली गई। समस्त राजपत्रित एवं थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में आगामी बकरीद (ईद उल अजहा) को शांति पूर्वक सकुशल संपन्न कराये जाने एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के दृष्टिगत स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुये विभिन्न सम्प्रदाय के सदस्यों, संभ्रान्त नागरिकों, पार्षदों, मौलवियों व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ आज ही पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया। ईद उल अजहा के दौरान क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था से सम्बन्धित समस्याओं व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।चारधाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी मस्जिदों के अध्यक्ष व प्रबन्धकों को बकरीद को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु नमाज रोड़ पर अता न करने के लिए अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना ईकाई को सोशल मीडिया पर लगातार मॉनिटरिंग रखते हुये संवेदनशील मामलों को तत्काल संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया।
More Stories
धराली आपदा में सीएम धामी की संवेदनशीलता, स्वास्थ्य टीमें बनीं जीवन रक्षक, सीएम धामी के निर्देशों पर धराली से गंगोत्री तक तैनात हैं स्वास्थ्य के सिपाही, हर गांव तक पहुंचीं चिकित्सा टीमें
प्रदेश में अवरुद्ध 359 सड़कों में से 243 को यातायात के लिए खोला गया, सड़कों की कनेक्टिविटी बहाली के लिए युद्धस्तर पर जारी है काम: महाराज
बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, व्यवस्था बनाने अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक उतरे सडकों व बाजारों में, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर