विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
दिनांक 11-11-2024 को वादी संजय शर्मा पुत्र अतुल शर्मा, निवासी सेलाकुई देहरादून द्वारा सेलाकुई में अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर का ताला तोडकर घर से नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी करने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया गया, जिस पर तत्काल थाना सेलाकुई पर अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्व मु0अ0सं0-158/24, धारा 305ए/331(4)/317(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पूर्व में घटना में शामिल 01 अभियुक्त मारूफ शाह पुत्र एजाज अली, निवासी लखीमपुर खीरी, उ0प्र0 को चोरी की ज्वैलरी व अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में घटना में शामिल 01 अन्य अभियुक्त अरमान खान पुत्र सादिक खान का नाम प्रकाश में आया था।
अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा लगातार उसके सम्भावित ठिकानों पर दबिशे दी जा रही थी, परन्तु अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचते हुए लगातार फरार चल रहा था। अभियुक्त के लगातार फरार चलने पर एस0एस0पी0 देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 05 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया गया था।
वर्तमान में सम्पूर्ण राज्य में ईनामी/वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम थाना सेलाकुई पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित ईनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर मुखबिर व सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त के सम्बंध में जानकारी एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर अभियुक्त के सम्भावित ठिकानो पर दबिश देते हुए अभियुक्त अरमान खान पुत्र सादिक खान को चोरी की ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अरमान खान पुत्र सादिक खान निवासी मोहल्ला छबा पुरवा, थाना मझगई, जिला लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश, उम्र- 28 वर्ष
*बरामदगी*
घटना में चोरी की गई ज्वैलरी
*पुलिस टीम*
1- व0उ0निरी0 जितेंद्र कुमार, थाना सेलाकुई
2- उ0नि0 अनित कुमार
3- कां0 प्रवीण
4- कां0 उपेंद्र भंडारी
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!