इस साल पडने वाले दिपावली महापर्व पर ग्रहगोचर क्या कहते है कैसा रहेगा इन ग्रहो का असर किस पर रहेगी सीधी नजर किसको देखते है टेढी नजर से कैसा रहेगा देश का माहौल किसे मिलेगी सफलता और किसके हिस्से मे आती है निराशा इस सबकी गणना कर क्या कहते है प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य राकेश गुप्ता
आप सभी के सम्मुख दीपावली महापर्व ( दिनांक 23अक्टूबर से 27 अक्टूबर ) के दौरान बन रहे ग्रहगोचर के प्रभाव बताने जा रहा हूं । मित्रों इस वर्ष अक्टूबर मध्य से आगामी कुछ समय तक ग्रह गोचर का दुष्प्रभाव निरन्तर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है । जिसके कारण वातावरण में पुनः उत्तेजना और अशांति के बढ़ने की प्रबल आशंका है । इस नकारात्मक प्रभाव के कारण देश के भीतर और सीमा पार से उपद्रवी एक बार फिर देश में अशांति और वैमनस्य बढ़ाने वाली घटनाओं को अंजाम देने का प्रयास कर सकते हैं । साथ ही व्यक्तिगत स्तर पर भी चोट पीड़ा एवं वीभत्स दुर्घटनाओं की वृद्धि की प्रबल आंशका है ।
दीपावली महापर्व प्रकाश का पर्व है , अतः सभी को विनम्र सलाह है कि अग्नि एवं विद्युत सम्बंधित कार्यो में किसी प्रकार की असावधानी न बरतें । आतिशबाजी करते समय बच्चों पर निगरानी रखें ।
मित्रों इस बार दीपावली के अगले दिन सूर्यग्रहण पड़ रहा है अतः इस दिन सूतक के कारण अन्नकूट और गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को तथा यम द्वितीया /भाई दूज 27अक्टूबर को मनाये जायेंगे । मित्रों सूर्यग्रहण के विषय में विस्तृत पोस्ट अगले अंक में शीघ्र ही करने का प्रयास करूंगा ।
मित्रों आप सभी को मेरी और से नवरात्रि, दशहरा और दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। महाकाल से करबद्ध प्रार्थना है कि आने वाले समय में सुख , शान्ति और समृद्धि का प्रकाश हम सभी के जीवन को आलोकित करता रहे जय महाकाल 🙏🙏🙏
दिनांक 26/09/2022 ज्योतिष कर्ता
राकेश गुप्ता
द्वारा दुर्गम्या ज्यौतिष एवं वास्तु
परामर्श केंद्र, देहरादून
मो न 9411183608
8433122908
More Stories
धर्मान्तरण के प्रयास में 5 आरोपियों के खिलाफ उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा किया दर्ज़, यू0पी0 एटीएस ने एसएसपी देहरादून से सम्पर्क कर आगरा में पंजीकृत धर्मान्तरण से सम्बन्धित मुक़दमे की जानकारी की थी साझा !
मरीजो की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले दो आरोपियों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार, ब्रांडेड कम्पनियों की नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले फैक्ट्री मालिक को भेजा जेल ,नकली दवाईयां बनाकर बेचने वाले गिरोह के अब तक सरगना सहित 4 आरोपियों को एसटीएफ ने ठूस दिया जेल के अंदर !
उत्तराखंड की टिहरी पुलिस ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान, दुर्घटना मे घायल कावड़ियों को फैर्स्ट ऐड देकर दिया मानवता का परिचय !