June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में चेकिंग के दौरान अमेरिकी नागरिक के पास मिला सैटेलाइट फ़ोन,प्रतिबंधित सैटेलाइट फ़ोन की बरामदगी पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध दर्ज किया मुक़दमा।

 

चमनलाल (राष्ट्रीय दिया समाचार)डोईवाला

आज दिनांक 09/12/2024 को एक अमेरिकी नागरिक Joshua Ivan रिचर्डसन, जो ई टूरिस्ट वीजा पर भारत आया है, जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान उक्त विदेशी नागरिक के पास से इरीडियम सेटेलाइट फोन बरामद हुआ। सीआईएसफ द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के उपरान्त उक्त अमेरिकी नागरिक को पुलिस चौकी जौलीग्रांट सुपुर्द किया गया, उक्त संबंध में SI मधु यादव, CISF जॉलीग्रांट द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर अमेरिकी नागरिक के विरुद्ध भारतीय तार अधिनियम 1885 की धारा 4/20 तथा भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम 1933 की धारा 3/6 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त अमेरिकी नागरिक से पुलिस तथा अन्य संबंधित एजेंसियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

Share