सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल
*SSP NAINIITAL के कुशल निर्देशन में SOG और हल्द्वानी पुलिस टीम को बडी मिली सफलता मिली है इस संयुक्त कार्यवाई के चलते धोखे, बेईमानी एवं जालसाजी से जमीन का सौदा मामले और बनभूलपुरा हिंसा में शामिल अब्दुल मलिक की पत्नी सफिया मलिक को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे कि दिनाॅक- 22 फरवरी 2024 को वादी श्री गणेश भट्ट सहायक नगर आयुक्त नगर निगम हल्द्वानी द्वारा कम्पनी बाग बनभूलपुरा, जनपद नैनीताल स्थित लीज भूखण्ड संख्या 368 रकवई 13बी03वि0 वाके की भूमि पर *सफिया मलिक पत्नी अब्दुल मलिक*, अब्दुल मलिक पुत्र स्व. अब्दुल रज्जाक, निवासी अब्दुला बिल्डिंग, लाईन नं. 08, हल्द्वानी सहित अन्य कुल 06 के विरूद्व *षडयंत्र और कूटरचंना करते हुए मृत व्यक्ति के नाम का उपयोग* करते हुए भूमि पर अवैध प्लाटिंग, अवैध निर्माण, अवैध हस्तान्तरण करने का कार्य करने तथा उक्त के साथ-साथ आपराधिक षडयंत्र रचकर राजकीय विभागों एवं *झूठे शपथ पत्रों के आधार पर मा. न्यायालय को गुमराह* करने का कार्य किया गया है के आधार पर दिनांक- 22.02.2024 को थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न0 69/2024 धारा 420/417120 बी भादवि बनाम अब्दुल मलिक आदि पंजीकृत कराया गया।
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के निर्देश* पर लगातार नामजद *अभियुक्ता सफिया मलिक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश* पर प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा लगातार गिरफ्तारी के प्रयास* किये जा रहे थे।
*अभियुक्ता सफिया मलिक मामले में फरार चल रही थी,* जिसके विरूद्व न्यायालय से प्राप्त वारंट में कार्यवाही करते हुए *एस0ओ0जी0 एवं पुलिस टीम द्वारा दिनाॅक- 02.04.2024 को ग्राम बिहारीपुर जिला बरेली उ0प्र0 से गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेशी के बाद जेल रवाना कर दिया
*गिरफ्तारी टीम -*
1-व0उ0नि0 महेन्द्र प्रसाद कोतवाली हल्द्वानी
2- उ0नि0- संजीत राठौर प्रभारी एसओजी
3- हे0कानि0 ललित कुमार एसओजी
4- कानि0 महबूब अली थाना बनभूलपुरा
5- म0कानि0 राजेश्वरी नेगी कोतवाली हल्द्वानी

More Stories
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से 6 संभागों में 22-23 जनवरी को बदल रहा है मौसम ,कई जिलों मे बादल छाने के साथ बारिश की है संभावना!