हल्द्वानी
बुधवार सुबह से हो रही मूसलधार बारिश ने शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.बारिश के चलते शहर के अधिकतर बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं. कोतवाली क्षेत्र के फायर ब्रिगेड ऑफिस के पीछे बहने वाली सिंचाई नहर में एक कार अनियंत्रित होकर गिर गई जहां कर पानी में बहकावे नहर के पुलिया में फंस गई जहां कर में पानी घुस गया इस दौरान एक बच्चे सहित चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोग घायल हुए हैं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने रेस्क्यू कार को बाहर निकाला है जहां चार लोगों की मौत हुई है जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है.एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे, जिसमें एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गई है और तीन लोगों का उपचार चल रहा है नहर में कार गिरने से तेज बहाव होने के चलते कार बह गई. पुलिस कर और मृतक लोगों के संबंध में जानकारी इकट्ठा कर रही है.
शहर के अन्य क्षेत्र देवखड़ी, रक्सिया और कलसिया नाले में भी पानी का बहाव तेज़ है इन क्षेत्रों में भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई हैनगर आयुक्त ऋचा सिंह खुद सुबह से ही फील्ड में डटी हुई हैं उन्होंने कहा कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. निगम द्वारा पहले से ही नालों की सफाई करवा दी गई थी, जिस कारण अधिकांश जगहों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनी है.जहां से भी शिकायतें मिल रही हैं, वहां टीमें तुरंत पहुंच रही हैं.
किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर सर्विस, पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमें भी अलर्ट मोड में हैं लोगो से अपील की गई है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें और नालों या तेज बहाव वाले इलाकों से दूरी बनाए रखें।
More Stories
एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन पंचायत चुनाव की मतगणना में लगी पुलिस फोर्स को किया ब्रीफ,
अब देवबन्द टोल प्लाजा पर भी फ़ास्ट टैग ना होने पर देनी पड़ेगी दोगुनी राशि,कल से टोल प्लाजा पर जाने से पहले अपनी गाडी पर लगवा लो फ़ास्ट टैग !
केदारनाथ धाम यात्रा करने वालो को लगा झटका,सड़क पर भारी मलबा आने से गौरीकुण्ड व सोनप्रयाग के बीच पैदल मार्ग कल रात से है बंद,मौसम के अनुकूल रहने पर मार्ग के सुचारु होने में लगेंगे 2से 3 दिन !,