आज दिनांक 02.08.2025 को समय करीब ढाई बजे के आसपास कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोनाल होटल तिलणी के पास बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग की ओर आ रही एक स्कॉर्पियो कार UK 07 HB 8986 एवं एक मोटर साइकिल का एक्सिडेंट हुआ है।
सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। घायलों में मोटर साइकल चालक संयम चौधरी पुत्र श्री रमेश सिंह निवासी ग्राम लदोली, जिला रुद्रप्रयाग द्वारा बताया गया कि रास्ते में उसके पीछे बैठे व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट ली थी। मोटर साइकिल सवार अज्ञात व्यक्ति की हालत गम्भीर होने पर उसे हायर सेन्टर बेस अस्पताल श्रीनगर हेतु रेफर किया गया है।
स्कॉर्पियो कार चालक शाह हसन पुत्र जुबेर खान निवासी प्रेमनगर, देहरादून वर्तमान में प्रभारी सीएमओ चमोली के पद पर तैनात हैं तथा इनके द्वारा नशे की हालत में वाहन संचालन किया जा रहा था। पुलिस द्वारा दुर्घटना कारित करने वाले इस व्यक्ति का मेडिकल कराया गया है।
उक्त सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हुई दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक के विरुद्ध कोतवाली रुद्रप्रयाग पर मु.अ.सं. 49/2025 धारा 125, 281 भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत किया गया है। जिसकी विवेचना प्रचलित है।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार