ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे को जोड़ने वाले रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर भारी भूस्खलन से टनों मलबा जमा हो गया है, जिस कारण दो तरफा यातायात को रोक दिया गया है। मलबे से सड़क को भी नुकसान पहुंचने की संभावना है।
एनएच के अनुसार मलबा साफ करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं। शनिवार को शाम करीब सात बजे रैंतोली-जवाड़ी बाईपास पर जगतोली से करीब एक किमी आगे पहाड़ी से भारी भूस्खलन हो गया, जिससे टनों मलबा पेड़-पौधों सहित हाईवे पर आ गिरा।
मलबा इतना अधिक था कि पलभर में यहां सड़क से करीब 10 से 15 फीट से अधिक ऊंचा टीला बन गया। भारी मलबा देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि सड़क के 25 से 30 मीटर हिस्से को भी व्यापक क्षति पहुंची है।
बाईपास के अवरुद्ध होते ही दो तरफा यातायात रोक दिया गया है। सीओ प्रबोध घिडियाल ने बताया कि बाईपास अवरिद्ध होने पर जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इतना सही रहा कि जो वाहन बाईपास पर दौड़ रहे थे, वह दोनों तरफ 40 से 50 मीटर पहले से रुक गये थे।
दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि रुद्रप्रयाग के अधिशासी अभियंता ओंकार पांडे ने बताया कि बाईपास पर भारी भूस्खलन हुआ है। मलबा साफ करने में चार से पांच दिन लग सकते हैं। संभावना है कि मलबे से सड़क को भी काफी नुकसान हुआ है।
More Stories
थाना मुनि के रेती पुलिस ने 5 खोये मोबाइए ढूंढ कर किये वापस !
भारी वर्षा के कारण उफ़ान पर आए नाले में बच्चों के बहने की सूचना पर दून पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ चलाया रेस्क्यू अभियान, एक बच्चे को किया सकुशल रेस्क्यू , एक अन्य बालक का शव बरामद
सैजी गांव में पौड़ी पुलिस की आपदा राहत और बचाव की मुहिम निरंतर जारी,गांव में जनजीवन को जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लाना है मुख्य उद्देश्य, स्थानीय लोगो के साथ खाखी भी कंधे पर रख कर ढ़ो रही है सामान !