August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने किया नशे पर तगडा प्रहार,अवैध चरस के साथ दो शातिरो को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब 5 लाख रूपयो की अवैध चरस कि बरामद,बिजनौर से लाकर देहरादून मे स्कूल कालेज के युवाओ को बेचते थे नशा।

रायपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है सचूना मिलते ही थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम ने अपनी टीम को निर्देश देकर रवाना किया जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा 02 अभियुक्तों को दिनांक 19.09.2023 को एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर माल से स0धारा क्रासिंग की तरफ मोटरसाइकिल के साथ गिगिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया पकडे गये अभियुक्तगण चरस को कालेज और शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1- राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष

2- प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर उम्र 19 वर्ष

*बरामदगी*

1- एक किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये )
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0 UK07FK5469

*पुलिस टीम*

1- थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम
2- वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
3- अपर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह
4- हे0का0 दीप प्रकाश
5- कानि0 सौरभ वालिया

You may have missed

Share