
रायपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बड़े तस्कर बिजनौर उत्तर प्रदेश से चरस की भारी मात्रा जनपद देहरादून में लेकर आने वाले है सचूना मिलते ही थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दन राम ने अपनी टीम को निर्देश देकर रवाना किया जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्धारा 02 अभियुक्तों को दिनांक 19.09.2023 को एक किलोग्राम चरस के साथ टाइम स्क्वायर माल से स0धारा क्रासिंग की तरफ मोटरसाइकिल के साथ गिगिरफ्तार कर लिया अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया पकडे गये अभियुक्तगण चरस को कालेज और शिक्षण संस्थानों के आस-पास नशा करने वालों को महंगे दामों में बेचते है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1- राजदीप पुत्र भगवान सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर देहरादून उम्र 23 वर्ष
2- प्रशान्त धामी पुत्र प्रेम सिह निवासी नागल हटनाला पोस्ट कुल्हान थाना राजपुर उम्र 19 वर्ष
*बरामदगी*
1- एक किलो चरस (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत पांच लाख रुपये )
2- घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल सं0 UK07FK5469
*पुलिस टीम*
1- थानाध्यक्ष रायपुर कुन्दनराम
2- वरि0उ0नि0 नवीन जोशी
3- अपर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह
4- हे0का0 दीप प्रकाश
5- कानि0 सौरभ वालिया

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन