एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में निवासरत ऐसे बुजुर्ग व्यक्तियों, जिनके परिजन व बच्चे उनके साथ नहीं रहते है, से समय-समय पर मुलाकात कर उनके कुशलता पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्देशों के क्रम में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज थाना क्षेत्र 04 टीमें गठित कर ऐसे 16 सीनियर सिटीजन, जिनके परिवारजन/बच्चे उनके साथ नही रहते, को चिन्हित कर उन सभी के घर जाकर उनका हालचाल /कुशल क्षेम की जानकारी ली गई, साथ ही सभी सीनियर सिटीजन को फल एवम उनकी आवश्यकताओं की अन्य सामग्री वितरित करते हुए उनकी अन्य समस्याओं के विषय में जानकारी ली गईं। इस दौरान एक सीनियर सिटीजन द्वारा अपनी दवाइयां खत्म होने के संबंध में जानकारी दी गयी, जिस पर तत्काल रायपुर पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर से दवाइयां लाकर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई ।
पुलिस द्वारा सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों को पुलिस सहायता नंबर 112, थानाध्यक्ष रायपुर, संबंधित चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट कांस्टेबल के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराये गये।
सभी सीनियर सिटीजन/ बुजुर्गों द्वारा अपने परिवारजनों से दूर रहते हुए पुलिस द्वारा दिए गए स्नेह पर पुलिस को आशीर्वाद देते हुए प्यार से उनके सर पर हाथ फेर कर ढेरो आशिषो के साथ विदा किया।
*सीनियर सिटीजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है, सभी थाना प्रभारियों को समय-समय पर बुजुर्ग व्यक्तियों की कुशलक्षेम पूछने तथा उनकी हर संभव सहायता करने के निर्देश दिए गए है :- एसएसपी देहरादून*
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,