September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायपुर पुलिस ने दुकान मे हुई की चोरी का किया पर्दाफाश ,शादी मे शराब पीने के बाद सिगरेट की तलब के चलते तोड दिया था दुकान का ताला,पुलिस ने 5 नाबालिको को किया गिरफ्तार।

 

दिनाक 10.05.2024 को वादी अर्जुन सिंह पंवार पुत्र स्व0 शिवानारायण सिंह निवासी ग्राम थेवा मालदेवता रायपुर देहरादून ने थाना रायपुर में एक प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 09-10/05/2024 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा घराटपुल मालदेवता स्थित दुकान का ताला तोडकर सामान व नगदी चोरी कर लिया है। उक्त प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर में तत्काल धारा 380/457 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर थाना रायपुर पर अलग अलग पुलिस टीमें गठित की गयी ।

*पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाहीः* –

गठित पुलिस टीमो द्वारा चोरी के अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तो का सत्यापन कर उनकी जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही जनपद में चोरी, लूट, नकबजनी के अपराधों में घटना से पूर्व सुद्धोवाला जेल से जमानत व सजा से रिहा हुए अपराधियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की गयी। इसके अतिरिक्त घटना से पूर्व व घटना के पश्चात विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटैज चैक करते हुए घटनास्थल के आस-पास रह रहे बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया । पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासो से दिनांक 11.05.2024 को मालदेवता क्षेत्र से 05 विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया, जिनके कब्जे से चोरी का सामान व घटना में प्रयुक्त मो0सा0 व स्कूटी बरामद की गयी।

*पूछताछ का विवरण* – पांचो विधि विवादित किशोरों द्वारा बताया गया कि वे आपस में दोस्त है। दिनांक 10.05.2024 को रायपुर क्षेत्र में एक दोस्त की शादी में गये थे, जहाँ पांचों शराब पीने के बाद रात मे मालदेवता की तरफ मो0सा0 व स्कूटी से घूमने चले गये। इस दौरान सिगरेट पीने की तलब लगने पर उनके द्वारा मालदेवता में एक सूनसान जगह पर स्थित एक दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से सिगरेट व खाने पीने का सामान व अन्य सामान चोरी कर लिया।

*बरामदगी का विवरणः* –
1-वा0सं0 UK07 W-3300 मो0सा0 (घटना में प्रयुक्त)
2-वा0सं0 UK07 BE-7455 स्कूटी (घटना में प्रयुक्त)
3- एक पेटी फ्रुटी
4- रजनीगंधा – 40 पैकेट
5- दिलबाग – 06 पैकेट
6- 14 पैकेट चिप्स
7- 30 पैकेट मैगी
8- हल्दीराम नमकीन -37 पैकेट
9- 04 डिब्बी सिगरेट
10- कोल्डड्रिंग की बोतले
11- एक लकड़ी का गल्ला
12- 5000/- रूपये नगद।

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 संजय रावत, चौकी प्रभारी मालदेवता
2- हे0का0 अखिलेश सिंह
3- कानि0 जसवीर सिंह
4 –कानि0 राजेश रावत
5- कानि0 शाहिद जमाल

You may have missed

Share