
राजीव भार्गव (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी नशे के कारोबारीयो को रत्तीभर भी फर्क नही पड रहा लेकिन पुलिस भी हार मानने को तैयार नही दिख रही इसी के चलते थाना प्रभारी रायपुर द्वारा लगातार नशा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना प्राप्त हुयी की एक कार में कुछ व्यक्ति नशे की कैप्सूल व गोलियां की तस्करी कर विभिन्न स्थानों पर बेचने आते हैं जिनके द्धारा नशे की कैप्सूल व गोलियों को नशे के आदि बच्चों व अन्य व्यक्तियों को उचे दामों में बेची जा रही है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष रायपुर द्धारा सूचना तन्त्र मजबूत करते हुये पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्धारा दिनांक 3/4/23 को सुरागरसी/पतारसी करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान वाहन कार S-Presso वाहन सं0 UK07FF-9389 को तपोवन रोड रायपुर देहरादून पर रोका एंव वाहन के अन्दर बैठे रियाजुद्दीन पुत्र निसार अहमद निवासी चुना भट्टा अधोइवाला रायपुर उम्र 29 साल तथा विक्टर डेनियल जोसेफ डेनियल निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड देहरादून उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से नशे की प्रतिबन्धित 288 कैप्सूल DICYCLOMINE तथा 1170 गोलियाँ ALPRAZOLAM बरामद किया गया। दोनों अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/22/29 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
*पूछताछ का विवरण* दोनों अभियुक्तगणों द्धारा पूछने पर बताया कि वे दोनों भी नशा करने के आदि है अपने नशे की पूर्ती व खर्चे के लिये नशीली दवाईयों को छुटमलपुर उत्तरप्रदेश से खरीदकर बेचने के लिये यहां लाते है तथा नशे के आदि बच्चों व अन्य व्यक्तियों को उचे दामों में नशीली दवाईयों को बेचते है। आज भी हम नशीली दवाइयों को बेचने के लिये ही जा रहे थे पुलिस ने हमें पकड़ लिया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
================
1 रियाजुद्दीन पुत्र निसार अहमद निवासी चुना भट्टा अधोइवाला रायपुर उम्र 29 साल
(2) विक्टर डेनियल जोसेफ डेनियल निवासी चूना भट्टा रायपुर रोड देहरादून उम्र 38 वर्ष
*आपराधिक इतिहास अभियुक्त विक्टर डेनियल*
मु0अ0स0 109/2018 धारा 302/201/120B भादवी थाना रायपुर देहरादून।
*पुलिस टीम*
———————————————–
थानाध्यक्ष श्री कुंदन राम
एसएसआई श्री नवीन जोशी
कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
कानि0 सौरभ वालिया
कॉन्स्टेबल बृजमोहन
कॉन्स्टेबल प्रदीप

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार