August 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून की प्रेमनगर पुलिस ने नशे के बड़े कारोबारी को किया गिरफ्तार, चुनाव मे शराब का व्यापार करने के इरादे से लाई गई 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, पुलिस को चकमा देने के लिए स्कॉर्पियो मे भर कर लाता था शराब !

 

एसएसपी देहरादून अजय सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे चैकिंग अभियान और प्रेमनगर पुलिस की मुस्तदी के चलते पुलिस ने स्कॉर्पियो वाहन से 15 पेटी अंग्रजी शराब की तस्करी करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेमनगर पुलिस चौकी गेट बैरियर झाझरा पर चैकिंग अभियान चलाते हुए चैकिंग के दौरान एक वाहन स्कॉर्पियो को रोक कर चेक किया तो वाहन से कुल 15 पेटी (720 पव्वे) अंग्रेजी शराब जिसमें 7 पेटी मैकडॉवेल तथा 8 पेटी 8 PM अंग्रेजी अवैध बरामद हुई। शराब तस्कर को अवेध शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शराब तस्कर द्वारा बताया गया कि उक्त शराब पंचायत चुनाव हेतु ले जायी जा रही थी। अभियुक्त के विरुद्ध थाना प्रेमनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*

1- *दरमियान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी कुराली लक्ष्या पोस्ट देवीधार ममनी जखोली रुद्रप्रयाग हाल पता किराएदार* मोनिका चौहान निवासी उन्नति विहार मोहकमपुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 47 वर्ष ।

 

*बरामदगी विवरणः-*

1- *07 पेटी मैकडॉवेल (कुल 384 पव्वे ) तथा 8 पेटी 8 PM ( कुल 336 पव्वे) 8PM अंग्रेजी शराब*

2- *स्कॉर्पियो UK 07AE 5500*

 

*पुलिस टीम*

 

1- SI अमित शर्मा, चौकी प्रभारी झाझरा

2- हेड कॉन्स धर्मेंद्र

3- कॉन्स रवि शंकर

4- कॉन्स जसवीर

5- कॉन्स श्रीकांत मलिक

6- कॉन्स बृजमोहन

7- कॉन्स उपेन्द्रे

You may have missed

Share