January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

रायवाला क्षेत्र में हुई बस चोरी की घटना का पुलिस ने किया 24 घंटे के अन्दर खुलासा,चोरी के आरोपी को चोरी की बस के साथ दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी।

 

रविन्द्र सिह मान निवासी 38 मान निवास श्री रामनगर कालोनी ज्वालापुर हरिद्वार द्वारा थाना रायवाला में लिखित तहरीर देकर अवगत कराया की उनकी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125, जो की रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन रायवाला पर रात्रि 10.04 बजे खडी की गयी थी, को रात्रि मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया है पुलिस ने तुरंत घटनास्थल व देहरादून के विभिन्न स्थानों पर लगे लगभग 1000 से 1200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेजो को चैक करते हुए व मुखबिर की सूचना पर घटना के 24 घंटे के अन्दर स्वारना पुल पार, बडा रामपुर सहसपुर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त विनोद कुमार को समय दोपहर लगभग: 02ः30 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में चोरी की गयी बस संख्या यू0के0-08-पीए-1125 को बरामद किया गया। मुकदमा उपरोक्त मे धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी है। अभियुक्त को समय से मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है तथा ड्राइवरी का कार्य करता है। दिनांक: 24-09-23 की रात को हरिद्वार की ओर से आते समय उसे रायवाला रेलवे स्टेशन के पीछे सर्विस लेन में एक बस खडी दिखाई दी, जिसे उसने मास्टर की से स्टार्ट कर चोरी कर लिया तथा पुलिस से बचने के लिये मैं उक्त बस को सहसपुर में अपने गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति के पास छिपाने के उद्देश्य से ले जा रहा था पर उससे पूर्व ही पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-*

(1)- विनोद कुमार वर्मा पुत्र श्री रामपाल वर्मा निवासी ग्राम रघुवापुर पो0 व थाना निगोही तहसील तिलेहर जिला शाहजहांपुर उ0प्र0, उम्र 40 वर्ष

*बरामदगी का विवरण:-*

(1)-बस संख्या यू0के0-08- पीए-1125
*(बस की कीमत लगभग 22,00000/- (बाइस लाख) रुपये )*

*पुलिस टीम :-*

(1) होशियार सिह पंखोली, प्रभारी निरीक्षक रायवाला
(2) उ0नि0 कुशाल सिह रावत,
(3) उ0नि0 बिनेश कुमार
(4) कानि0 78 सुबोध नेगी
(5) कानि0 1161 अनीत कुमार
(6) कानि0 1392 अर्जुन

*एसओजी टीम*

(1) उ0नि0 दीपक धारीवाल, एसओजी प्रभारी ग्रामीण,
(2) कानि0 नवनीत सिह नेगी
(3) कानि0 कमल जोशी
(4) कानि0 मनोज

You may have missed

Share