August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की पथरी पुलिस ने शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपी के पास से चोरी के चार वाहन किये बरामद !

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की पथरी पुलिस में एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस को चोरी के चार वाहन बरामद हुए प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28/07/2025 को वादी मांगेराम पुत्र मोहरसिहं निवासी ग्राम झीवरहेडी कोतवाली लक्सर हरिद्वार द्वारा अपनी मो0सा0 बजाज CT100 के दिनांक 27-07-2025 को सुभाषगढ पथऱी से चोरी हो जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत करायी गयी ई-एफआईआर के आधार पर थाना पथरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं की रोक थाम/अनावरण हेतु जनपद के समस्त थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।

 

उपरोक्त आदेश के क्रम में थाना पथऱी पुलिस द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं का अनावरण/अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर, घटनास्थल पर पहुंचकर मेनुअली व‌ इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व मुखबिर खास को क्षेत्र में सक्रिय किया गया/कड़ी सुराग राशि पतारसी कर/संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जिसके क्रम में दिनांक 30-07-2025 को शिवगढ तिराहा पुल के पास से आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर कोत0 मंगलौर हरिद्वार को मय चोरी की उपरोक्त मोटरसाइकिल मो0सा0 बजाज के साथ पकड़ा गया।

 

पूछताछ में आरोपी अभिषेक उर्फ पीटर उपरोक्त द्वारा अपने साथी भोला पुत्र महिपाल के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अन्जाम देना बताया तथा आरोपी निशानदेही से पूर्व में अपने साथी भोला पुत्र महिपाल निवासी तांशीपुर मंगलौर के साथ चोरी की हुई 03 अन्य मो0साईकिले बरामद करायी गयी, जिनके सम्बन्ध में जांच की जा रही है।

*नाम पता आरोपी*

अभिषेक उर्फ पीटर पुत्र सुरेश निवासी ताशीपुर कोत0 मंगलौर हरिद्वार।

 

*बरामदगी का विवरण*

(1) मो0सा0 बजाज सिटी 100 सम्बन्धित मु0अ0सं0 454/2025 थाना पथरी हरिद्वार

(2) मो0सा0 महिन्द्रा सेन्चुरा

(3)सप्लेण्डर प्लस रंग काला

(4) स्प्लेण्डर प्लस रंग काला

 

*पुलिस टीम*

1-उप नि0 अजय सिहं

2-कान्स0 अजीत तोमर

3-कान्स0 मुकेश चौहान

4-कान्स0 राकेश नेगी

You may have missed

Share