*दिनांक 23/12/2023 को जनपद में वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत् रहेगा*
*- डायवर्ट प्लान – *समय प्रातः 09.00 से 14.00 बजे के मध्य*
ऋषिकेश से भानियावाला की ओर आने वाले वाहनों को एयरपोर्ट तिराहा पर रोका जायेगा साथ ही देहरादून शहर
की ओर आने वाले वाहनों को यथावश्यक रानीपोखरी चौराहा से डायवर्ट किया जा सकता है ।
भानियावाला फ्लाई ओवर से हरिद्वार की ओर जाने वाहनों को भानियावाला फ्लाई ओवर पर रोका जायेगा ।
ऋषिकेश से नेपालीफार्म की ओर आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म पर रोका जायेगा । साथ ही यथावश्यक
ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जाने वाले वाहनों को ऋषिकेश से बाया चिल्ला होते हुए हरिद्वार की ओर डायवर्ट किया जा सकता है ।
*-डायवर्जन / वैरियर प्वाईंट -*
*1. एयरपोर्ट तिराहा*
*2. भानियावाला फ्लाई ओवर*
*3. नेपाली फार्म तिराहा*
*नोट*- ऋषिकेश से भानियावाला से हरिद्वार मार्ग पर *प्रातः 08.00 से 14.00 बजे तक भारी वाहनों* का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
More Stories
रक्तदाता शिरोमणि डॉ० अनिल वर्मा “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन” तथा “सिविल डिफेंस रक्तदाता सम्मान-2025” से विभूषित, नागरिक सुरक्षा संगठन युद्ध अथवा शांतिकाल दोनों स्थितियों में सदैव तैयार – एस० के० साहू
मुज़फ्फरनगर की सिखेड़ा पुलिस ने गोली का गोली से दिया जवाब,मुठभेड़ के बाद दो गौ हत्यारो को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के पास से अवैध तमंचा बाइक और एक गौवंश को किया बरामद !
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी