उत्तराखंड में तीन आइपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। पत्रकार आशुतोष नेगी केस की मिस हेंडलिंग के बाद पौड़ी की एसएसपी श्वेता चौबे पर गाज गिरी है और उन्हें पुलिस मुख्यालय भेज दिया गया है। वहीं अब तक पिथौरागढ़ में बतौर पुलिस कप्तान काम कर रहे लोकेश्वर सिंह को पौड़ी का एसएसपी बनाया गया। जबकि चमोली में एसपी पद पर तैनात रेखा यादव पिथौरागढ़ की एसपी बनाई गईं हैं। उनकी जगह सर्वेश पंवार को एसपी चमोली का जिम्मा सौंपा गया है।
More Stories
नशा तस्करों के ठिकानो पर पुलिस की आकस्मिक चेकिंग, स्थानीय पुलिस के साथ पीएसी, डॉग स्क्वायड तथा ANTF देहरादून की टीम द्वारा की गई चेकिंग की कार्यवाही
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में विजयी जनप्रतिनिधि,मंत्री ने दी जीत की बधाई
गौरीकुण्ड के पास बाधित हुए मार्ग पर आये मलबा-पत्थर के ऊपर से ही कच्चा मार्ग (पगडण्डी) तैयार कर केदारनाथ से वापस आये यात्रियों व घोड़ा-खच्चर संचालकों व घोड़ों को इस क्षेत्र से सुरक्षाबलों द्वारा करवाया गया पार