रिपोर्ट =हिमांशु गौड(राष्ट्रीय दिया समाचार)सेलाकुई
दिनांक 26 .12. 2022 को वादी की तहरीर के आधार पर अभियुक्त नूरा पुत्र रफीक निवासी कुंजा थाना विकासनगर के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर पर धारा 354 डी ,452 आईपीसी व 7/8 पोक्सो अधिनियम में अभिययोग पंजीकृत किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन शुरू कर दी पुलिस ने आरोपी को पकडने ले लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया और बहुत जल्द मुुल्जिम तक पहुुंचकर गिरफ्तारी की कार्यवाई को अंजाम देने की फिराक मे दबिश की तैयारी कर रही है।
More Stories
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,
भू-माफिया दीपक मित्तल के विरूद्ध धोखाधडी का एक और अभियोग हुआ पंजीकृत, अभियुक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनी के खातों से धोखाधडी कर करोडों की धनराशी का किया था गबन