January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बाबा केदारनाथ धाम के निकट पुलिस ने मंदिरो मे चोरी करने वाले चार शातिर चोरो को किया गिरफ्तार,आरोपियों ने हिन्दू मंदिर मे लूटपाट की घटना को दिया था अंजाम,चारो आरोपी स्थानीय महिलाओ की जागरूकता के चलते फंस गए कानून के फंदे मे, पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से मंदिर से चोरी किये धार्मिक सामान के साथ साथ पिकअप वाहन किया बरामद !

रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी मे स्थानीय महिलाओ की जागरुकता के चलते मन्दिरों में चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गये जिनके कब्ज़े से लोगो ने मंदिरो से चुराया गया चोरी का सामान और परिवहन में प्रयुक्त वाहन पिकअप वाहन बरामद कर चारो को पुलिस के हवाले किया गया जिनके खिलाफ थाना गुप्तकाशी मे मुकदमा दर्ज, किया गया पुलिस n3 चारो चोरो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद रुद्रप्रयाग के थाना गुप्तकाशी के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरम्वाड़ी में ग्रामीणों की सतर्कता से मन्दिर में हुई चोरी का खुलासा हुआ है। ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए न केवल चार संदिग्ध चोरों को पकड़ा, बल्कि चोरी की सामग्री और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी पुलिस के हवाले किया।

*​घटना का विवरण:* ​दिनांक 27 जनवरी 2026 को ग्राम बरम्वाड़ी के पाली तोक स्थित नरसिंह मन्दिर में चार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी का प्रयास किया गया। खेतों में काम कर रही स्थानीय महिलाओं ने जब इन व्यक्तियों की संदिग्ध गतिविधियां देखीं, तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों की आवाज सुनकर ये मौके से अपनी पिकअप गाड़ी संख्या UK17CA6240 लेकर फरार हो गए।*​घेराबंदी और गिरफ्तारी:* ​महिलाओं द्वारा तत्काल पूर्व ग्राम प्रधान अनूप सिंह को सूचना दी गई, जिसके बाद ग्रामीणों और पूर्व प्रधान जी ने चोरों का पीछा किया। दोपहर लगभग 2 बजे टेमरिया के पास पिकअप को रोक लिया गया। मौके पर गाड़ी में तीन व्यक्ति मिले, जबकि एक अन्य साथी जंगल के रास्ते भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ कर स्थानीय थाना गुप्तकाशी पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस द्वारा इनको पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर मु.अ.सं. 3/2026 धारा 305, 317(1) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गई है।

*​बरामदगी और पूछताछ:* ​पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान शाहनजर, समीर, सलमान और कादिर के रूप में हुई है। ये सभी स्वयं को लक्सर (हरिद्वार) का निवासी बता रहे हैं। तलाशी के दौरान वाहन से भारी मात्रा में मन्दिरों से सम्बन्धित सामान बरामद हुआ है, जिसमें:

​225 दरांती, ​03 छोटी कांसे की घंटियां, ​08 चिमटे, ​01 छोटा त्रिशूल सहित ​अन्य लोहे और कबाड़ का सामान बरामद हुआ।

​ग्रामीणों ने बताया है कि उनके नरसिंह मन्दिर से भी चिमटे और घंटियां चोरी हुई हैं, जिन्हें संभवतः आरोपियों ने रास्ते में कहीं छिपा दिया है।

*​पुलिस कार्रवाई:* ​घटना की सूचना मिलते ही चारों आरोपियों को वाहन और सामान सहित थाना गुप्तकाशी लाया गया। पूर्व ग्राम प्रधान अनूप सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रशासन द्वारा अन्य क्षेत्रों में हुई मन्दिरों की चोरी के सम्बन्ध में भी इन आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गयी है, विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके द्वारा नरसिंह मन्दिर से चोरी किए 4 घंटियां और सांगल बरामद की गई हैं, जनपद के अन्य मन्दिरों में हुई चोरियों का विवरण ज्ञात किया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। सम्पूर्ण घटनाक्रम के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विकास पुण्डीर ने जानकारी साझा की गयी है।

*अभियुक्तों का विवरण*

1- सलमान पुत्र यूसुफ

2- कादिर पुत्र लतीफ

3- शाहनजर पुत्र आलिम

4- समीर पुत्र यूसुफ समस्त निवासी ग्राम मखियाली कला, थाना लक्सर, जिला हरिद्वार।

 

*आभार एवं अपील :* जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस इस कार्य में ग्रामीणों द्वारा दी गई सटीक सूचना सहित इस घटनाक्रम में दिए गए सहयोग का आभार प्रकट करती है, साथ ही आम-जनमानस से आग्रह है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक घटनाओं की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर अवश्य करें।

You may have missed

Share