गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी मोटर मार्ग पर शुक्रवार की देर रात्रि को तपोवन के पास एक स्विफ्ट वाहन के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गये है। सूचना मिलने जोशीमठ से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर चारों घायलों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोशीमठ भेजा।
वर्चुअल थाना पुलिस और एसडीआरएफ से मिली जानकारी के अनुसार जोशीममठ-मलारी मोटर मार्ग पर तपोवन के पास एक स्विफ्ट कार संख्या यूके 11 बी 2020 अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी है। जिसमें चार लोग सवार थे। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया। और घायलों को बाहर निकाल कर उन्हें उपचार के लिए भेजा गया। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में 21 वर्षीय गणेशपुर जोशीमठ निवासी प्रियंका पुत्री गोविंद सिंह पुंडीर, 16 वर्षीय मेरग निवासी अर्जून पुत्र विरेंद्र सिंह, 19 वर्षीय गांधीनगर निवासी हिमांशु पुत्र किशन लाल और 19 वर्षीय गांधी नगर निवास अमन अरोड़ा पुत्र रिषिपाल शामिल है।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी के विजन को ज़मीन पर उतारने में जुटा आवास विभाग, सचिवालय में आधुनिक कार्यालय भवन निर्माण को मिली रफ्तार, औचक निरीक्षण में आवास सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से की शिष्टाचार भेंट, कुशलक्षेम जाना सीएम धामी ने अपने खेत में उत्पादित चावल हरीश रावत को भेंट किए
ऑपरेशन स्माइल टीम पौड़ी के लगातार प्रयासों से 01 वर्ष से गुमशुदा महिला की उत्तर प्रदेश से हुई सकुशल बरामदगी, महिला को सुरक्षित बरामद कर महिला के स्वेच्छानुसार पुलिस द्वारा की गई आवश्यक वैधानिक कार्यवाही।