September 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नशामुक्त देवभूमि को लेकर पुलिस की कार्यवाई, 700 ग्राम चरस के साथ सीओ मसूरी ने दबोचा एक चरस तस्कर,दो माह पहले भी खा चुका है जेल की।

*अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में कोतवाली गढ़ी कैंट द्वारा विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक गढ़ी कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना गढ़ी कैंट क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
*दिनांक 22-12-2022 की रात्रि मे* जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर अभि0 सुरेंद्र को एफ0 आर0 आई0 देहरादून संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई*
———————————–
अभियुक्त सुरेंद्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर *अभियु्क्त के विरुद्द कोतवाली कैंट पर धारा 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!

*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
1- *सुरेंद्र पुत्र मदन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम महेंद्रत तहसील त्यूणी जनपद देहरादून*

———————————–
*बरामदगी का विवरण*
********************
1- *700 ग्राम अवैध चरस*

*आपराधिक इतिहास*
1-मु०अ०स० 320/20 धारा 8/20/60 ndps act थाना सहसपुर
2. मु0 अ0 स0 230/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली गढ़ी कैंट

———————————
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*श्री नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी मसूरी
*उप0 निरी0 मुकेश डिमरी*
*आरक्षी केदारनाथ*
*आरक्षी दीपक*

You may have missed

Share