*अवैध नशा चरस, गांजा, स्मैक आदि खरीदने, बेचने व तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए नशामुक्त उत्तराखण्ड के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त है।*
उपरोक्त दिशा निर्देशों के पालनार्थ व नशा तस्करों पर रोक लगाने के दृष्टिगत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी मसूरी के पर्यवेक्षण में कोतवाली गढ़ी कैंट द्वारा विगत 2 माह में जेल गए अभियुक्तो से पूछताछ व जानकारी करते हुए प्रभारी निरीक्षक गढ़ी कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन कर पुलिस टीम को संदिग्धो की तलाश व चैकिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर थाना गढ़ी कैंट क्षेत्र में रवाना किया गया! जिसमे गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए
*दिनांक 22-12-2022 की रात्रि मे* जगह जगह नशा तस्करों के संदिग्ध ठिकानो पर दबिश दी गयी व संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
*जिस पर अभि0 सुरेंद्र को एफ0 आर0 आई0 देहरादून संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक करने पर अभियुक्त के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई*
———————————–
अभियुक्त सुरेंद्र के कब्जे से 700 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर *अभियु्क्त के विरुद्द कोतवाली कैंट पर धारा 8/20 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है* अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
*********************************
1- *सुरेंद्र पुत्र मदन उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम महेंद्रत तहसील त्यूणी जनपद देहरादून*
———————————–
*बरामदगी का विवरण*
********************
1- *700 ग्राम अवैध चरस*
*आपराधिक इतिहास*
1-मु०अ०स० 320/20 धारा 8/20/60 ndps act थाना सहसपुर
2. मु0 अ0 स0 230/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट कोतवाली गढ़ी कैंट
———————————
———————————–
*पुलिस टीम*
*************************
*श्री नीरज सेमवाल क्षेत्राधिकारी मसूरी
*उप0 निरी0 मुकेश डिमरी*
*आरक्षी केदारनाथ*
*आरक्षी दीपक*
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक