December 25, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

बैंगलोर से गिरफ्तार किया पौड़ी पुलिस ने कबूतरबाज लन्दन का वीजा दिलाने के नाम पर ठगे थे 09 लाख रुपये।

 

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

कोटद्वार। झण्डीचौड़, पश्चिमी कलालघाटी, कोटद्वार निवासी जितेन्द्र कुमार द्वारा कोतवाली कोटद्वार में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे साथ लन्दन (यू0के0) का वीजा दिलाने के नाम पर 09 लाख की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलोनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,, सीआईयू प्रभारी मौ0 अकरम व प्रभारी साइबर सेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सर्विलांस के माध्यम से अभियुक्त की निगरानी की जा रही थी, क्योंकि अभियुक्त द्वारा लगातार अपने मोबाइल नम्बर व लोकेशन बदली जा रही थी। पुलिस टीम द्वारा काफी प्रयासों के बाद उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त पैसाथई मोंग को बैगलोर कर्नाटक के दूरस्थ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

 

You may have missed

Share