
पौड़ी पुलिस ने खोये बालक के परिवार की उम्मीद पर खरा उतरते हुए ऑपरेशन स्माइल के तहत फरीदाबाद से गुमशुदा बालक को सकुशल घरवालों के सुपुर्द कर दिया है
आपको बता दे की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम द्वारा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु निरंतर भौतिक सत्यापन एवं खोज अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान दिनांक 12.01.2026 को कोतवाली पौड़ी क्षेत्रान्तर्गत एक बालक लावारिस अवस्था में घूमता हुआ पाया गया, जिसकी सूचना तत्काल ऑपरेशन स्माइल टीम को दी गई। टीम द्वारा बालक से पूछताछ किए जाने पर उसने अपना नाम शिवम, उम्र 18 वर्ष, निवासी फरीदाबाद (उ0प्र0) बताया।
तत्पश्चात ऑपरेशन स्माइल टीम द्वारा फरीदाबाद पुलिस से संपर्क स्थापित किया गया, जहां से यह जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त बालक की गुमशुदगी दिनांक 10.01.2026 को थाना पल्ला, फरीदाबाद में दर्ज है। उपलब्ध विवरण के अनुसार बालक ट्यूशन जाने हेतु घर से निकला था, परंतु न तो ट्यूशन पहुँचा और न ही वापस घर लौटा। परिजनों द्वारा व्यापक खोजबीन के उपरांत गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।
फरीदाबाद पुलिस से एफआईआर की प्रति एवं परिजनों का संपर्क विवरण प्राप्त कर बालक के परिजनों से तत्काल वार्ता की गई तथा बालक के सकुशल मिलने की सूचना देते हुए उन्हें शीघ्र कोतवाली पौड़ी आने हेतु सूचित किया गया। दिनांक 13.01.2026 को बालक के परिजन भाई अंकुश एवं चाचा संतोष कोतवाली पौड़ी पहुंचे। ऑपरेशन स्माइल टीम एवं कोतवाली पौड़ी पुलिस द्वारा बालक एवं उसके परिजनों की समुचित काउंसलिंग तथा आवश्यक दिशा-निर्देश देकर बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*
1. हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह
2. कांस्टेबल दिगंबर
3. महिला कांस्टेबल विद्या मेहता

More Stories
उत्तराखंड के लिए मिली एक ओर बुरी खबर, अरुणाचल प्रदेश में रुद्रप्रयाग के जवान रविंद्र सिंह के शहीद होने की आई खबर
एसएसपी दून के नेतृत्व में भूमि धोखाधड़ी में लिप्त अभियुक्तो पर दून पुलिस का कसता शिकंजा, भूमि धोखाधडी में लिप्त 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान ने रचा नया कीर्तिमान – मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में एक ही दिन में 7,876 नागरिकों तक पहुंची सरकार