
पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में भारी आर्थिक नुकसान होने के कारण परेशान होकर घर से निकली युवती को हरिद्वार से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पौड़ी पर राजस्व क्षेत्र ग्राम स्योली, चौबट्टाखाल निवासी सुभाष चन्द्र द्वारा एक शिकायत दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री घर से पोस्ट ऑफिस ड्यूटी के लिए गई थी, परंतु वह न तो ड्यूटी पर पहुँची और न ही घर वापस लौटी। इस संबंध में कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- शून्य/2025 गुमशुदगी पंजीकृत किया गया।
प्रकरण युवती/महिला संबंधी होने के कारण श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी, श्री सर्वेश पंवार द्वारा तत्काल युवती की शीघ्र बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी को पुलिस टीम गठित करने के निर्देशित किया गया।
निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी श्री रविन्द्र नेगी व प्रभारी सीआईयू के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा गुमशुदा युवती के संबंध में पतारसी–सुरागरसी, सर्विलांस विश्लेषण तथा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से गहन तलाश की गई। लगातार प्रयासों के उपरांत पुलिस टीम द्वारा युवती को जनपद हरिद्वार से सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने ऑनलाइन ट्रेडिंग में लगभग 05 लाख रुपये का नुकसान होने के कारण मानसिक तनाव में आकर बिना किसी को बताए हरिद्वार जाने की बात कही। बरामद युवती को विधि सम्मत कार्यवाही पूर्ण करते हुए उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक जयपाल चौहान-प्रभारी सीआईयू
2. अपर उपनिरीक्षक संजय असवाल
3. अपर उपनिरीक्षक अहसान
4. आरक्षी गम्भीर
5. आरक्षी अमरजीत-साइबर
6. आरक्षी हरीश- सीआईयू
7. आरक्षी दिगम्बर सिंह
8. महिला आरक्षी रेखा

More Stories
एसएसपी पौड़ी सर्वेश पंवार के निर्देश पर पौड़ी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर किया कड़ा प्रहार, मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल किये बरामद !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और क्षेत्र में आपदा के पुनर्निर्माण कार्यों की कि समीक्षा बैठक, बैठक मे मौजूद अधिकारियो को कार्य मे तेज़ी लाकर सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश !
मुख्यमंत्री धामी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बॉक्सर पवन बर्त्वाल ने की शिष्टाचार भेंट