January 30, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

शराब तस्करों के इरादों को लगातार नाकाम करती पौड़ी पुलिस,पौड़ी पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 26 पेटी अवैध शराब का परिवहन करते हुए शातिर शराब तस्करों को किया गिरफ्तार।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

मां0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने व आगामी होने वाले नगर निकाय चुनाव हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौडी गढवाल द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिसके अनुपालन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध लगातार प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री रमेश तनवार, थानाध्यक्ष सतपुली श्री दीपक तिवारी एवं थानाध्यक्ष देवप्रयाग श्री जगमोहन रमोला के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम कोटद्वार द्वारा दो अभियुक्तों मनोज रावत से 02 पेटी फ्रूटी नुमा देशी शराब व हरीश चन्द्र से 50 पव्वे 8PM गोल्ड अंग्रेजी शराब के साथ सिंबलचौड सन्डे मार्केट के पास से, सतपुली पुलिस टीम द्वारा दिगम्बर सिंह को 03 पेटी अवैध शराब से साथ सतपुली से तथा देवप्रयाग पुलिस टीम द्वारा रात्रि में रामकुण्ड चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तो एक बोलेरो पिकअप वाहन संख्या UK 81 BT- 0322 को रोका गया तो वाहन चालक मौके पर वाहन को छोड़कर भाग गया, सक होने पर वाहन की तलाशी ली गयी तो वाहन में पीछे अलग से चैम्बर बना रखा था जिसमें 20 पेटी मैकडॉवल No. 01 (Mark for Sale in Punjab) अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, चालक को आस-पास काफी तलाश किया गया लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी पौड़ी पुलिस द्वारा तलाश जारी है। उक्त सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः कोतवाली कोटद्वार, थाना सतपुली एवं थाना देवप्रयाग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किये गये। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*पंजीकृत अभियोग(कोतवाली कोटद्वार)*

1. मु0अ0स0-22/25, धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम मनोज रावत।

2. मु0अ0स0-23/25,धारा- 60 आबकारी अधिनियम बनाम हरीश चन्द्र।

 

*पंजीकृत अभियोग(थाना सतपुली)*

1.मु0अ0सं0-01/2025,धारा-60 आबकारी अधिनियम बनाम दिगम्बर सिंह ।

 

*पंजीकृत अभियोग(थाना देवप्रयाग)*

1.मु0अ0सं0-01/2025,धारा-60 (1)/72 आबकारी अधिनियम बनाम अज्ञात।

 

*नाम पता अभियुक्तगण*

1. मनोज रावत पुत्र श्री नरेंद्र रावत, निवासी- नींबू चौड़ कोटद्वार।

2. हरीश चन्द पुत्र स्व गिरधारी लाल, निवासी- सिंबल चौड़ कोटद्वार ।

3. दिगम्बर सिंह पुत्र गब्बर सिंह, निवासी- ग्राम बेरीधार,लैंसडाउन, जनपद पौड़ी।

4. नाम पता अज्ञात।

 

*बरामद माल*

 02 पेटी अवैध फ्रूटी नुमा देशी शराब (मनोज रावत) कोतवाली कोटद्वार।

 50 पव्वे 8PM गोल्ड अंग्रेजी शराब (हरीश चन्द्र) कोतवाली कोटद्वार।

 03 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (दिगम्बर सिंह) थाना सतपुली।

 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (पिकअप संख्या UK 81 BT- 0322 में) थाना देवप्रयाग।

 

*पुलिस टीम कोटद्वार*

1. मुख्य आरक्षी वीरेन्द्र सिंह

2. आरक्षी सतीश शर्मा

3. आरक्षी प्रेम सिंह

4. होमगार्ड सूर्यप्रकाश।

 

*पुलिस टीम सतपुली*

1. उपनिरीक्षक श्री रियाज अहमद

2. मुख्य आरक्षी 109 नापु0 श्री संजय पाल

3. मुख्य आरक्षी 196 नापु0 श्री इकबाल मलिक

 

*पुलिस टीम देवप्रयाग*

आरक्षी 399 नापु0 विजय प्रकाश

होमगार्ड 1278 राकेश सिंह

You may have missed

Share