January 22, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले दोनों भाईयों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

राजेन्द्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने महिलाओ के प्रति अपराध करने वालो को सख्त संदेश,दिया है कि अगर महिलाओं के प्रति अपराधों से अपराधीयो का वास्ता तो उनके लिए तैयार है जेल का रास्ता इसी कडी चेतावनी के मद्देनजर पुलिस को सूचना मिली कि दिनांक 20.02.2024 को एक स्थानीय निवासी-ग्राम भेलगढ़ थाना श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि सन्तोष नाम के लड़के ने मेरी पुत्री को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये है जिसके बाद मेरी पुत्री ने नवजात शिशु को जन्म दे दिया है। इस प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर तत्काल मु0अ0स0-14/2024, धारा-376 भा0द0वि व 5/6 पोक्सो एक्ट बनाम सन्तोष पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा नाबालिग युवती/ महिला सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये तत्काल प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर को टीम गठित करने एवं त्वरित कार्यवाही कर अभियुक्त/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त सन्तोष व वासुदेव को दिनांक 23.02.2024 को श्रीकोट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यावाही कर जेल भेज दिया गया।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता*
1. सन्तोष कुमार (उम्र -26 वर्ष) पुत्र सुदामा, निवासी-जोगडी, पोस्ट -नवा खाल, तहसील व थाना श्रीनगर, पौडी गढवाल।
2. वासुदेव कुमार (उम्र -28 वर्ष) पुत्र सुदामा, निवासी-जोगडी, पोस्ट -नवा खाल, तहसील व थाना श्रीनगर, पौडी गढवाल।

*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-14/2024, धारा-376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट

*पुलिस टीम*
1. महिला उपनिरीक्षक लक्ष्मी सकलानी
2. आरक्षी 405 ना0पु0 सुरेन्द्र
3. होमगार्ड मनमोहन

You may have missed

Share