July 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस ने सर्राफ की दुकान से सोना चुरा कर भागने वाले आरोपी को बिहार से किया गिरफ्तार l

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार )कोटद्वार

पौड़ी पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान से सोना चुरा कर भागने वाले कारीगर को बिहार के भागलपुर से गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली श्रीनगर में कन्हैया शाह नाम के व्यक्ति द्वारा अपने दुकान पर कारीगरी का काम करने वाले अमन कुमार के विरूद्ध दुकान से 72 ग्राम सोना चोरी करने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी थी जिस सम्बन्ध में कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0- 71/2024, धारा-316(2) BNS बनाम अमन कुमार पंजीकृत किया गया।

 

जिसके क्रम में पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में विवेचक द्वारा मामले की छानबीन की गयी तो प्रकाश में आया कि अमन कुमार जो कि खिर्सू चौबटा में कन्हैया शाह की दुकान पर कारीगर का काम करता था जो उनकी दुकान से सोना चोरी कर फरार हो गया है। इस सम्बन्ध में और अधिक जानकारी की गयी तो पाया कि अमन कुमार,अपने घर सराय भागलपुर बिहार चला गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार अभियुक्त के घर पर दबिश दी गयी लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने हेतु पुलिस को चकमा देता रहा। अभियुक्त के लगातार फरार होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अभियुक्त को वाछिंत घोषित करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 5000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम द्वार की गयी कुशल सुरागसी-पतारसी व मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पाया कि अभियुक्त अमन कुमार मा0 न्यायालय के समक्ष सरेण्डर होने हेतु श्रीनगर आ रहा है। उक्त सूचना पर टीम द्वारा अभियुक्त श्रीनगर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

 

 

*अभियुक्त का नाम पता*

अमन कुमार (उम्र 19 वर्ष) पुत्र मनोज कुमार, निवासी- सराय, भागलपुर बिहार। 

 

*मुकदमा अपराध*

मु0अ0सं0-71/2024, धारा-316(2) BNS बनाम अमन कुमार 

 

*पुलिस टीम*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री मनीभूषण श्रीवास्तव, 

2. अपर उपनिरीक्षक श्री सुरेश रतुड़ी, 

3. मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 श्री सन्दीप चौहान

4. आरक्षी 459 ना0पु0 श्री दिनेश चौहान

Share