July 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पौड़ी पुलिस का एक्शन- दहेज हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा जेल,पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की थी आत्महत्या।

राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार) कोटद्वार

दिनांक 07.01.2025 को रिखणीखाल के स्थानीय निवासी द्वारा थाना रिखणीखाल में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरे जीजा पंकज कुमार ने मेरी बहन को दहेज के लिए प्रताडित करते हुए उसके साथ क्रूरतापूर्ण व्यवहार किया और दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण उत्पीड़न से परेशान होकर मेरी बहन ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। इस सम्बन्ध में थाना रिखणीखाल पर तत्काल मु0अ0स0- 01/2025, धारा- 123,80(2),85 BNS व ¾ दहेज अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामला दहेज हत्या से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी कोटद्वार द्वारा सम्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

घटना महिला के उत्पीड़न व दहेज हत्या से सम्बन्धित होने के कारण मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी कोटद्वार को अभियोग में ठोस साक्ष्य संकलन कर अभियुक्त की शीध्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

निर्गत निर्देशों के क्रम में क्षेत्राधिकारी महोदया कोटद्वार द्वारा उक्त प्रकरण में आवश्यक विवेचनात्मक कार्यवाही करने व साक्ष्यों के संकलन कर प्रकरण की पुष्टि करने के पश्चात अभियुक्त पंकज कुमार जो कि वर्तमान में भारतीय सेना में कार्यरत है को पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागसी-पतारसी कर आज दिनांक 24.06.2025 को मैन्दणी तिराहा रिखणीखाल के पास गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।

*अभियुक्त नाम पता*

पंकज कुमार (उम्र 33 वर्ष) पुत्र स्व0 हरीश चन्द, निवासी- ग्राम- पाणीसैण, रिखणीखाल जनपद पौडी गढवाल

 

*पंजीकृत अभियोग*

मु0अ0स0- 01/2025, धारा- 123,80(2),85 BNS व ¾ दहेज अधिनियम

 

*पुलिस टीम*

अपर उपनिरीक्षक संजय असवाल

आरक्षी 171 भीष्म देव

You may have missed

Share