
राजेंद्र शिवाली (राष्ट्रीय दिया समाचार ) कोटद्वार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा चारधाम यात्रा-2025 के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के साथ ही यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराये जाने व उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में आज दिनांक 03.05.2025 को श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा वाहनों (ट्रको, बसों व अन्य वाहनों) की सघन चेकिंग हेतु अलग-अलग बैरियरों पर (कीर्तीनगर पुल, NIT, आवास विकास, पौड़ी चुंगी) चेकिंग की जा रही थी इस चेकिंग के दौरान कीर्तिनगर पुल के पास एक मालवाहक वाहन सं0 UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को रोका गया जिसे चालक इब्राहिम निवासी कुनाव लक्ष्मणझूला द्वारा चलाया जा रहा था। चालाक द्वारा अपने मालवाहक वाहन (छोटा हाथी) में ओवर लोडिंग कर 15 व्यक्तियों को बैठाया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा उक्त चालक के वाहन सं0 UK 17 CA 3214 (छोटा हाथी) को मौके पर सीज किया गया तथा अन्य वाहन में सवार व्यक्तियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात नियमों का पालन ना करने वालों के विरूद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है।

More Stories
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर मसूरी पुलिस पहुंची एकल रह रहे बुजुर्गों के द्वार, सिनियर सिटीजनों से मिलकर पूछी कुशलक्षेम, हर मुसीबत की घड़ी मे साथ खड़े रहने का दिलाया एहसास !
नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने अवैध नशीले केप्सूलो के साथ शाहरुख को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा मे नशे के इंजेक्शन किये बरामद, नशे की मंडी बन चुके वन भूल पूरा का रहने वाला है आरोपी !
नाबालिक वाहन चालकों के खिलाफ परिवहन विभाग ने की कड़ी कार्यवाही,