January 31, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गुमशुदाओ की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जिले में फिर से चला “ऑपरेशन स्माइल”* *एसपी सिटी ने टीमों के साथ की बैठक, सकारात्मक परिणाम हासिल करने के दिए निर्देश।

सोनू कुमार (राष्ट्रीय दिया समाचार) नैनीताल

*उत्तराखंड पुलिस* द्वारा राज्य में गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए *दिनांक 01.05.2024 से पुनः 02 माह हेतु “ऑपरेशन स्माइल”* अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस वरिष्ठ अधीक्षक* के निर्देशन में *श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी (नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल)* के पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर गुमशुदाओं की तलाश एवम् पुनर्वास के लिए जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम समेत 04 टीमें *(जिसमे 01 उपनिरीक्षक तथा 04 आरक्षी)* गठित की गई हैं।

अभियान में सार्थक परिणाम हासिल करने के लिए *एसपी सिटी हल्द्वानी* द्वारा आज हल्द्वानी स्थित अपने कार्यालय में ऑपरेशन स्माइल टीमों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार गुमशुदाओँ का डाटा तैयार करें, सत्यापन की कार्यवाही कर संभावित स्थानों, राज्यों में तलाश करें। टीमों से अन्य स्टेकहोल्डर विभागों, एनजीओ के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए गए। गुमशुदाओं से पूछताछ तथा बरामदगी के समय माननीय न्यायालय तथा आयोगो द्वारा निर्गत निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें।

 

You may have missed

Share