घरेलू नोकरी के सत्यापन को लेकर पुलिस भले ही लांख अभियान चला ले लेकिन आम लोगो मे अभी तक भी जागरूकता की कमी अभी भी साफ नजर आती है ,गाहे बहागे घरेलू नौकर घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर के इस बात की गवाही समय समय पर देते रहते है इसी का ताजा मामला देखने को ऋषिकेश मे देखने को मिला जहा घर के मालिक देवेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री रघुवीर सिंह तोमर निवासी गली नंबर 3 वीरभद्र रोड ऋषिकेश ने कोतवाली मे जाकर बताया कि मै और मेरी पत्नी सदैव की तरह आस्था पथ पर समय 8:00 बजे रात्रि घूमने के लिए गए थे जब लगभग एक घंटा घूमने के बाद वापस आए तो मेरे शयन कक्ष का ताला टूटा हुआ था एवं सामान अस्त-व्यस्त था तो मेरे कमरे की दराज में एक प्लास्टिक के डिब्बे में रखे चांदी के कुल 77 सिक्के, उसी डिब्बे के अंदर मेरी सिंडीकेट बैंक की पासबुक, दराज में रखे लगभग ₹10000 नगद व मेरी हाथ की सोनाटा घड़ी चोरी हो गए हैं तब मैं ऊपरी मंजिल में नौकर को खोजने गया तो वह नहीं मिला उसका फोन भी बंद आ रहा है मेरे नौकर का नाम लालू यादव है जो बिहार का निवासी है मुझे संदेह है कि यह घटना उसी ने की है। तहरीर मिलने के बाद कोतवाली पर *मुकदमा अपराध संख्या- 555/2022 धारा-457,381 आईपीसी बनाम बनाम लालू यादव* अभियोग दर्ज किया जिसके बाद निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश* के द्वारा चोरी की उक्त घटना की गंभीरता के दृष्टिगत फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं घटना से संबंधित माल की बरामदगी हेतु पुलिस टीमें गठित की गई। गठित टीमों के द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल एवं आस पास आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करते हुए, लोगों से पूछताछ कर, सर्विलांस की सहायता लेकर, उच्च कोटि की पतारसी सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया| किए गए कार्यों से महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर *आज दिनांक 25 सितंबर 2022 को जब गठित टीम घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त की तलाश में रात्रि में गश्त/चेकिंग में मामूर थी तो दो अभियुक्तों लालू कुमार यादव पुत्र राम पुकार यादव निवासी ग्राम वीरपुर थाना मधेपुर जिला मधुबनी बिहार तथा मनोज यादव पुत्र रामकिशन यादव निवासी ग्राम सिजौल पोस्ट मैलाम जिला मधुबनी बिहार को चोरी किए गए सामान के साथ भरत विहार के हरिद्वार रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ करने पर लालू कुमार यादव ने बताया कि साहब मनोज यादव मेरा दोस्त है हम बिहार में पास पास के गांव के रहने वाले हैं मैं पिछले करीब 1 महीने से देवेंद्र कुमार के घर में नौकरी करता था उनके घर में काफी चांदी के सिक्के व रुपये रहते थे मेरे मन में लालच आ गया मैंने अपने दोस्त मनोज के साथ मिलकर चोरी का प्लान बनाया मालिक व मालकिन दोनो शाम को करीब 8:00 बजे घूमने जाते थे और एक-दो घंटे में वापस आते थे कल भी वह लोग रात्रि में करीब 8:00 बजे घूमने निकले तो मैंने अपने दोस्त मनोज यादव को घर पर बुला लिया तथा सामान चोरी कर हम दोनों वहां से फरार हो गए जिसके बाद हम आसपास के क्षेत्र में ही छिपे रहे ताकि रात को मौके का फायदा उठाकर हम अपने गांव बिहार भाग जाएं।
*नाम पता अभियुक्त गण*
*********************************
1-लालू कुमार यादव पुत्र राम पुकार यादव निवासी ग्राम वीरपुर थाना मधेपुर जिला मधुबनी बिहार उम्र 20 वर्ष
2-मनोज यादव पुत्र रामकिशन यादव निवासी ग्राम सिजौल पोस्ट मैलाम जिला मधुबनी बिहार उम्र 22 वर्ष
*बरामदगी*-
1- कुल 77 सिक्के सफेद धातु
2- रुपए 10,000 नगद
3- एक सोनाटा कंपनी की घड़ी
4- खाताधारक देवेंद्र कुमार के नाम की सिंडीकेट बैंक की बचत खाता पासबुक
*पुलिस टीम*-
1- उप निरीक्षक चिंतामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी आईडीपीएल
2- उप निरीक्षक विनेश कुमार
3- कांस्टेबल संदीप छाबड़ी
4- कांस्टेबल सचिन सैनी
5- कांस्टेबल कुलदीप सिंह
6- कांस्टेबल अनिल
7- कांस्टेबल सोविन्द्र
– कांस्टेबल कमल जोशी, एसओजी देहात
More Stories
सीएम धामी का सख्त रुख, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ विजिलेंस को दी खुली छूट, 2021 में सिर्फ पांच गिरफ्तारी, 2024 में 38 तक पहुंची गिरफ्तारियों की संख्या
मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड़ के मदरसों में स्कॉलरशिप वितरण में हुयी धांधली पर दिए जांच के आदेश, सरस्वती शिशु मंदिर के नाम से अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति लेने के बाद मचा हड़कंप
द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतीक जैन ने लिया प्रशिक्षण कार्यों का जायजा,निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी समयबद्ध रूप से करें दायित्वों का निर्वहन – जिलाधिकारी,अगस्त्यमुनि में 684 मतदान कार्मिकों को दिया गया निर्वाचन प्रशिक्षण, निर्वाचन प्रक्रिया हेतु सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ – पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रल्हाद कोंडे !