
पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना के पद पर स्थानांतरण होने पर आज दिनांक 14/09/23 को पुलिस लाइन देहरादून में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा निवर्तमान डीआईजी/ एसएसपी देहरादून के साथ उनके कार्यकाल के दौरान अपने अनुभवों को साझा करते हुए महोदय के आम जनता के प्रति भावनात्मक लगाव को एक प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनसे प्रेरणा लेने की सीख दी। साथ ही अपराध एवं कानून व्यवस्था की विषम परिस्थितियों में भी महोदय की निर्णय लेने की क्षमता तथा जीवटता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान निवर्तमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद देहरादून में अपने कार्यकाल के दौरान अधीनस्थ अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया साथ ही सभी अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील एवं सहयोगात्मक होने की अपेक्षा की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा महोदय को पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें भावभीनी विदाई दी साथ ही भविष्य में भी उनका इसी प्रकार मार्गदर्शन मिलने की महोदय से अपेक्षा की।
विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार, जनपद देहरादून के समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।


More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने भालू हमले के पीड़ितों से की बातचीत, साहसी छात्राओं दिव्या व दीपिका की बहादुरी को बताया गर्व का विषय
धामी सरकार की उधमसिंहनगर जनपद को बड़ी स्वास्थ्य सौगात, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को 300 बेड और 100 एमबीबीएस सीटें, उत्तराखण्ड के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम, रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज से बदलेगा तराई-भाबर का स्वास्थ्य परिदृश्य
मुख्यमंत्री ने कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत पहुंचकर अमर बलिदानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि, मुख्यमंत्री ने सैनिकों एवं अग्निवीरों के साथ संवाद कर किया उत्साहवर्धन