August 1, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कैबिनेट मंत्री ने नगर निगम ऋषिकेश के स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का किया समापन,278 पर्यावरण मित्रो,सुपरवाइजरो और सफाई निरीक्षको का किया सम्मान।

 

नगर निगम ऋषिकेश ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के समापन अवसर पर 2 अक्टूबर 2024 में नगर निगम स्वर्ण जयंती प्रांगण में समापन समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर डॉ प्रेमचंद अग्रवाल माननीय शहरी विकास, वित्त संसदीय कार्य, आवास मंत्री उत्तराखंड सरकार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ,इस समारोह में नगर निगम ऋषिकेश के 278 पर्यावरण मित्रों, सुपरवाइजर तथा सफाई निरीक्षकों का सम्मान किया गया।यह सम्मान समारोह पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की प्रेरणा एवं निर्देशों के क्रम में आयोजित किया गया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्यावरण मित्रों को स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर बधाई दी गई तथा उनके सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा इस अवसर पर पर्यावरण मित्रों के लिए नगर निगम द्वारा किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया गया। नगर आयुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि नगर निगम ऋषिकेश द्वारा पर्यावरण मित्रों के लिए पिछले 9 महीने में तीन स्वच्छता कैंप आयोजित किए गए हैं। हाइजीन किट तथा मेडिकल किट वितरित की गई है। रेनकोट वितरित किए गए हैं। प्रत्येक कर्मचारी को आईडी कार्ड उपलब्ध कराए गए हैं । इसके साथ ही ई डिस्टिक के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाओं जैसे स्थाई निवास, जाति, चरित्र , उत्तरजीवी, ईडब्ल्यूएस आदि प्रमाण पत्र को तैयार करने के कैंप लगाए गए हैं। राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ ही विभिन्न बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी कैंप लगाकर सुविधा प्रदान की गई है । 15 अगस्त और 26 जनवरी को प्रति माह के सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का चयन करते हुए सम्मान की व्यवस्था की गयी है और सम्मानित किया जा रहा है इसके साथ ही सभी पर्यावरण मित्रों को प्रति माह अंतिम कार्य दिवस तक वेतन और मानदेय भुगतान की व्यवस्था की गई है ।

 

आने वाले दिनों में नगर निगम ऋषिकेश पर्यावरण मित्रों के कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए अन्य कार्य भी करेगा जिनमें प्रमुख रूप से पर्यावरण मित्रों के प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान समारोह ,पदोन्नति एवं सभी पर्यावरण मित्रों को यूनिफॉर्म की सुविधा आदि प्रमुख रूप से होगी।

इस अवसर पर श्री चंद्रकांत भट्ट तथा श्री रमेश सिंह रावत सहायक नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश, श्री शिव कुमार गौतम पूर्व पार्षद, श्री सुमित पवार मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश ,श्री नरेश कुमार अध्यक्ष कर्मचारी यूनियन नगर निगम ऋषिकेश, अजय बागड़ी, सतपाल सिंह, महेंद्र कुमार, विनोद कुमार ,जितेंद्र कुमार, रवि कुमार आदि उपस्थित हुए।

You may have missed

Share