प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह एक आँडी कार DL4C- 4508 Audi कुल्हान खरबा गाॅव के पास चढाई और तंग मोड सही अनुमान ना लगने के चलते करीब 100मीटर गहरी खाई मै गिर गयी इस सूचना पर तुरंत थाना पुलिस राजपुर व चौकी आई टी पार्क से चौकी प्रभारी धनीराम पुरोहित मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे तो गाडी मे से 2 घायलो को स्थानीय लोगो की सहायता से खाई से निकालकर 108 सेवा के माध्यम से मैक्स अस्पताल भिजवाया गया जहा दोनो घायलो का इलाज चल रहा जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
*घायल का नाम*
1- सजय चौधरी निवासी माउन्ट व्यू कालोनी सहस्त्रधारा रोड देहरादून उम्र 30 वर्ष।
2- मोहित पुत्र देव निवासी सी 318 ग्राउन्ड फ्लौर गुडगाॅव हरियाणा उम्र 32 वर्ष
*वाहन सख्या*
DL4C- 4508 Audi
More Stories
पौड़ी की कोटद्वार पुलिस ने नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े नाबालिक लड़की को सकुशल किया बरामद !
भारी बारिश को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट मोड पर रहने के पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल, ने दिए निर्देश,टिहरी पुलिस द्वारा एहतियात बरतते हुए मुनि की रेती, देवप्रयाग एवं घनसाली नदी तट एवं संगम घाटों को कराया खाली !
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने गढ़वाल राइफल्स की 14वीं बटालियन का 50वां स्थापना दिवस कार्यक्रम में किया प्रतिभाग