
पौड़ी पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कड़ा प्रहार करते हुए मेडिकल स्टोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीले कैप्सूल बरामद किये है छापेमारी के दौरान पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मेडिकल स्टोर से 6288 कैप्सूल के साथ अवैध नशे के केप्सूल सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दे की मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड महोदय द्वारा वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री सर्वेश पंवार द्वारा जनपद में नशीले मादक पदार्थों एवं ड्रग्स की बढ़ती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, तथा अवैध रूप से नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के अनुपालन में कोटद्वार की CIU/ANTF/पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के ड्रग्स इंस्पेक्टर की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार क्षेत्र के विभिन्न मेडिकल स्टोरों में छापेमारी अभियान संचालित किया गया। छापेमारी के दौरान डॉ0 सूरज,निवासी- कोटद्वार के मेडिकल स्टोर से कुल 6288 नशीले कैप्सूल (Spasmore Acetaminophen, Tramadol Hydrochloride एवं Dicyclomine Hydrochloride) बरामद किए गए। अरुण कंडवाल जो कि मेडिकल स्टोर में डॉ0 सूरज के साथ कार्य करता है जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार किया गया। साथ ही मुख्य अभियुक्त (मेडिकल संचालक) की तलाशी हेतु पुलिस टीम प्रयासरत है। नशीले कैप्सूलों की अवैध बिक्री एवं भंडारण के मामले में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 289/2025, धारा-8/22 NDPS Act पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण*
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह इन कैप्सूलों को कोटद्वार क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से बेचने का कार्य करता है। पौड़ी पुलिस द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी व अवैध बिक्री में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान आगे भी निरंतर और सख्ती से जारी रहेगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता*
अरुण कंडवाल पुत्र सिद्धानंद कंडवाल, निवासी- निकट आंचल डेरी मानपुर
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0सं0- 289/2025, धारा-8/22 NDPS Act
*विवरण बरामदगी*
spasmore acetaminophen tramadolhydrochloride तथा dicyclomine hydrocloride (कुल कैप्सूल 6288) उक्त कैप्सूलशूलों की कुल मात्रा 2420.88 ग्राम है जिसमें 250 ग्राम से ज्यादा वाणिज्यिक मात्रा है।
*वांछित अभियुक्त*
डॉ॰ सूरज,निवासी- स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक जयपाल सिंह- प्रभारी सी0आइ0यू0
2. उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
3. आरक्षी हरीश- सीआईयू
4. आरक्षी अमरजीत- साइबर सेल
5. आरक्षी बिजपाल कोटद्वार
6. आरक्षी अनुज त्यागी
*मेडिकल टीम*
नीरज त्यागी औषधि निरीक्षक पौड़ी मय टीम

More Stories
नैनीताल के यातायात को सुचारु रखने के लिए पुलिस ने कसी कमर,वोल्वो इंटरसिटी बस, सिडकुल बस संचालकों की ली बैठक, बैठक के दौरान मौजूदो को दिये अहम निर्देश !
पौड़ी पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग मे हुए नुकसान के चलते लापता हुई लड़की को हरिद्वार से शकुशल किया बरामद !
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और क्षेत्र में आपदा के पुनर्निर्माण कार्यों की कि समीक्षा बैठक, बैठक मे मौजूद अधिकारियो को कार्य मे तेज़ी लाकर सभी कार्यों को जल्द पूर्ण करने के दिये निर्देश !