एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने तथा संदिग्धों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके चलते आज अभियान में थाना बनभूलपुरा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पीएसी/आईआरबी के साथ संयुक्त रुप से सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान में *लगभग 1050 व्यक्तियों के सत्यापन* किये गये। लगभग 1400 व्यक्तियों से पूछताछ/ सत्यापन कार्यवाही के दौरान *किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 17 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पु०अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही* की गई जिसमें 17 कोर्ट के चालान संयोजन शुल्क रु0 1,70,000 रू जुर्माना किया गया साथ ही *अनियमित्ता पाये जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 24 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 6,000 रु0 जुर्माना* किया गया। अभियान में *(कुल 41 चालान संयोजन शुल्क रु0 1,76,000)* जुर्माना वसूला गया।
सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रुप में निवास कर रहे बाहरी लोगों एवं सम्बन्धित मकान मालिकों को भी किरायेदारों का अतिशीघ्र सत्यापन कर विवरण थाने में उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी। सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगी, आम नागरिकों से भी सत्यापन अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।
More Stories
सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वालो को पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, सड़क पर हुडदंग/मारपीट करने वाले 4 व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसएसपी नैनीताल मीणा ने जनपद में अराजकतत्वों पर कसा शिकंजा,चप्पे-चप्पे पर हो रही चैकिंग की आधी रात स्वयं मौके पर जाकर की पड़ताल, पुलिस को दिए सख्त निर्देश* *शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 05 गिरफ्तार, सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले 52 लोगों पर कार्यवाही,18 वाहन सीज !
आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में बढ़ती आपदाओ को बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गम्भीर खतरा !