September 9, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

एसएसपी के निर्देश पर नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा में चलाया सत्यापन अभियान, 1050 लोगों सत्यापन करते हुए अनियमितता पाने पर 41 लोगों के खिलाफ की क़ानूनी कार्यवाही, हल्द्वानी को अपराध का गढ़ नहीं बनने देंगे – प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल !

 

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधीनस्थों को जनपद में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाए जाने तथा संदिग्धों अथवा सत्यापन नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे जिसके चलते आज अभियान में थाना बनभूलपुरा के अतिरिक्त जनपद के अन्य थानों, पुलिस कार्यालय से उपलब्ध अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा पीएसी/आईआरबी के साथ संयुक्त रुप से सत्यापन अभियान चलाया गया। सत्यापन अभियान में *लगभग 1050 व्यक्तियों के सत्यापन* किये गये। लगभग 1400 व्यक्तियों से पूछताछ/ सत्यापन कार्यवाही के दौरान *किरायेदारों का सत्यापन न कराये जाने पर 17 मकान मालिकों के विरुद्ध 83 पु०अधि० के अन्तर्गत कार्यवाही* की गई जिसमें 17 कोर्ट के चालान संयोजन शुल्क रु0 1,70,000 रू जुर्माना किया गया साथ ही *अनियमित्ता पाये जाने पर पुलिस अधिनियम की धारा 81 के अन्तर्गत 24 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर संयोजन शुल्क 6,000 रु0 जुर्माना* किया गया। अभियान में *(कुल 41 चालान संयोजन शुल्क रु0 1,76,000)* जुर्माना वसूला गया।

सत्यापन के दौरान बनभूलपुरा क्षेत्र में किरायेदार के रुप में निवास कर रहे बाहरी लोगों एवं सम्बन्धित मकान मालिकों को भी किरायेदारों का अतिशीघ्र सत्यापन कर विवरण थाने में उपलब्ध कराने की हिदायत दी गयी। सत्यापन अभियान निरंतर जारी रहेगी, आम नागरिकों से भी सत्यापन अभियान में सहयोग प्रदान किये जाने की अपील की गयी।

You may have missed

Share