राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर आज एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में पुलिस एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने हरिलोक तिराहे व वाल्मीकि बस्ती के आसपास झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों जो कबाडी,फड/ठेले,रेडी,सब्जी लगाने वाले,किरायेदारों सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।
इस दौरान बाहरी राज्यों के लगभग 300 व्यक्तियों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूर्ती विभाग, विकास विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तथा तकनीकी सहायकों के सहयोग से आधार कार्ड के वास्तविक होने/ न होने की पुष्टी की गई।
*पुलिस टीम-*
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट
2-वoउ0नि0 नितिन चौहान
3-उ0नि0 नवीन नेगी
4-उ0नि0 देवेंद्र तोमर
5-उ0नि0 रविंद्र जोशी
6-उ0नि0 नरेश कुमार गंगवार
7-अ0उ0नि0प्रताप शर्मा
8-हे0का0 हिमेश चंद्र
9-का0 महावीर
10-का0 हसलवीर रावत
11-का0 रणवीर सिंह
12-का0 सतवीर सिंह
13-का0 गोपाल तोमर
14-का0 दिनेश कुमार
15-का0 अंकुर चौधरी
16-का0 वृजमोहन सिंह
एक प्लाटून SSB, डेढ सेक्शन महिला pac व अन्य विभागों की टीम
More Stories
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड तथा ऑरेंज अलर्ट को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक, सीएम ने कहा-एलर्ट रहें अधिकारी
कल देहरादून में भारी वर्षा का अलर्ट, कक्षा 1 से 12 वीं तक सभी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश जा
देहरादून में अवैध रूप से निवास कर रहे 1 बांग्लादेशी नागरिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपनी पहचान छिपाकर देहरादून में अवैध रूप से बंगाली डॉक्टर के रूप में काम कर रहा था बांग्लादेशी नागरिक