ध्वनि (वॉइस ऑफ उत्तराखंड)* की टीम गायन के माध्यम से समाज में सद्भाव एवं सकारात्मक संदेश पहुँचाना प्राथमिकता है, शेष बच्चों, युवा वर्ग, महिला शक्ति एवं वरिष्ठ जनों को ध्यान में रखते हुए आयोजन किये जाते है*ध्वनि (वॉइस ऑफ उत्तराखंड)* की टीम भजनों, त्यौहारिक पर्व, सामाजिक कार्यक्रमों आदि में गीतों के माध्यम से समाज को एकजुट एवं सकारात्मक संदेश पहुंचाने का कार्य करती है, ध्वनि की टीम में श्रीमती सुनीता क्षेत्री,श्रीमती ज्योति झा, श्रीमती शिवानी सोंधी,श्रीमती प्रीति रावत, श्री अमित रावत एवं संदीप अग्रवाल सहित अन्य देहरादून के गायक सम्मलित है जो आयोजन अनुसार समय समय पर मधुर गीतों की प्रस्तुति देते है , त्यौहारिक पर्वों पर देहरादून के मुख्य मंदिरों जैसे प्रकशेवर् महादेव मन्दिर मसूरी रोड, बावरी शिव मन्दिर, साई बाबा मन्दिर, टपॅकेश्वर् मन्दिर, श्री राम मन्दिर, डाँट देवी मन्दिर आदि अलग अलग जगह भजनों की प्रस्तुति देती है साथ ही विभिन्न कॉलेज एवं यूनिवर्सिटियों में छात्र/छात्राओं के साथ देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर देश प्रेम की भावना जागृत करने का कार्य कर रही है, इसके अतिरिक्त सामाजिक फिल्मी गीतों की भी प्रतिष्ठानों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है
गायन के माध्यम से समाज में सद्भाव एवं सकारात्मक संदेश पहुँचाना प्राथमिकता है, शेष बच्चों, युवा वर्ग, महिला शक्ति एवं वरिष्ठ जनों को ध्यान में रखते हुए आयोजन किये जाते है आगामी 24 मई 2025,नगर निगम टाउन हॉल देहरादून में *ध्वनि (वॉइस ऑफ उत्तराखंड) एवं नूपुर नृत्यशाला* साझा वार्षिकोत्सव समारोह *THIRKAN 2025* आयोजित करने जा रहे है जिसमें विधार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से गायन एवं नृत्य कला कथक की प्रस्तुति दी जायेगी, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में देहरादून नगर निगम महापौर आदरणीय श्री सौरभ थप्लियाल जी साथ ही रंगमंच के युवा एवं प्रतिभाशाली अभिनेता एकलव्य थेटर के संचालक श्री अखिलेश नारायण जी आमंत्रित है !
More Stories
मा0 राष्ट्रपति के राजधानी देहरादून भ्रमण कार्यक्रम के दौरान इन क्षेत्रों में धारा-163 लागू।
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के कार्यों की ली समीक्षा बैठक, हरेला पर्व पर 70 हजार वृक्षों का पौधारोपण किये जाने का रखा लक्ष्य, मानचित्र शमन हेतु प्रत्येक माह में 2 बार शमन कैम्प लगायें जाए–बंशीधर तिवारी
एसएसपी टिहरी के निर्देश पर घनसाली पुलिस/SDRF/फ़ायर सर्विस ने संयुक्त रूप से मॉनसून के दृष्टिगत आपदा राहत बचाव कार्य का किया अभ्यास,आपदा से निबटने के लिए राहत बचाव के उपकरणों का किया निरीक्षण!