डेंगू ने आजकल राजधानी को अपने जाल मे क्या लपेटा छोटे से लेकर बडे अस्पताल और पैथोलॉजिस्टो ने आपदा मे अवसर तलाश लिया और मरीजो का खून टेस्ट के लिए कम और चूसने के लिए ज्यादा निकालना शुरू कर दिया और सामान्य सी जांच के रेट शेयर मार्केट से ज्यादा तेजी से बढाने शुरू कर दिये जिसका संज्ञान स्वास्थ्य विभाग ने लेकर सभी प्राइवेट लेब वालो पर नकेल कसने के लिए रेट निर्धारित करने पडे लेकिन उतराखण्ड की राजधांनी देहरादून मे जनहित के कार्यो के लिए समर्पित जगत बंधु सेवा ट्रस्ट एवं पैथोलॉजी के माध्यम से डेंगू की इस महामारी में चैरिटेबल पैथोलॉजी का शुभारंभ किया हो जिसमें संस्था के माध्यम से होप पैथोलॉजी के सहयोग से डेंगू की जांच एवं अन्य सभी खून की जांच बहुत ही कम रेट पर कर के आम जनता को राहत दी जा रही है l संस्था के माध्यम से प्रत्येक दिन 30 से 40 मरीज की जांच कराई जा रही है, जिससे मरीज का बहुत सा पैसा बच रहा है l चैरिटेबल पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर के वेलफेयर डायरेक्टर दलीप कुमार शर्मा के द्वारा बताया कि संस्था के माध्यम से मरीज की जो भी संभव सहायता हो रही है संस्था वो मदद की जा रही है l साथ ही साथ डेंगू से पीड़ित मरीजों कओ प्लेटलेट्स का इंतजाम करने के साथ-साथ अन्य सहायता भी प्रदान की जा रही है जिसका आम लोग भरपूर लाभ ले रहे इस पुनीत कार्य के लिए विशेष रूप से सुमित प्रजापति, डॉक्टर सोहेल नकरा पैथोलॉजिस्ट ,मोनू चौधरी, गौतम कुमार इत्यादि प्रमुख समाजसेवी सहयोग कर रहे है
More Stories
एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर हल्द्वानी पुलिस ने लिफाफा गैंग का किया पर्दाफाश, लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, पकडे गये आरोपियों के कब्ज़े से लुटा गया सामान किया बरामद !
दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित लालकुऑ पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्ज़े से चोरी किये सोने-चॉदी के जेवरात व अवैध तमंचा, कारतूस किये बरामद, बिना नम्बर मोटर साइकिल से देते थे घटना को अंजाम !
देहरादून की विकासनगर पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा ने अवैध शराब की बरामद !